बिहार न्यूज़ लाइव / मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क:
जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र में स्थित बुलका बथान के निकट बालू घाट डीओ के ऑफिस से नगदी लगभग ₹400000(चार लाख रुपये ) एवं चार मोबाइल की लूट बीते 26 अप्रैल की देर रात में हुई थी।सभी अपराधी आर्म्स के साथ एवं नकाबपोश थे।
जमुई के एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने खैरा थाना में एक प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को उक्त आशय की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जमुई के पुलिस कप्तान ने इस कांड के खुलासा के लिए एक टीम का गठन किया।
जिसमें मैं स्वयं था मेरे अलावे खैरा थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान पुलिस अवर निरीक्षक मुरारी कुमार, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक भोला सिंह,प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक विद्या रंजन कुमार एवं विकास कुमार आदि शामिल थे। प्रेस वार्ता में पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि टीम के पदाधिकारियों की सक्रियता से तकनीकी साक्ष्य के आधार पर इस कांड में रायपुरा पंचायत के परसा गांव के अपराध कर्मी छोटू सिंह उर्फ माया उर्फ मलिंगा को उसके घर से एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।
उसने अन्य अपराधियों का नाम भी बताया है जो इस कांड में संलिप्त थे। उन सभी लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस काम रही है।फिलहाल सभी अपराधी घर छोड़कर फरार है। गिरफ्तार छोटू के विरुद्ध पूर्व से खैरा थाना सहित बरहट थाना में 5 से 6 मामले दर्ज हैं। जिसमें कई कांडों में आर्म्स एक्ट के मामले में शामिल है।अन्य सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी की जा रही है।
Comments are closed.