बिहार न्यूज़ लाईव मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क:जमुई पुलिस को एक बार फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है।कार्रवाई में जिले के चरकापथर थाना क्षेत्र के तेतरिया जंगल से 6 राइफल 12 जिंदा कारतूस दो डेटोनेटर सहित दो पावरजेल बरामद किया गया है। लगातार सुरक्षा बलों की कार्रवाई से बैक फुट पर पहुंचे भाजपा माओवादी संगठन के शीर्ष नेता प्रवेश दा और अरविंद यादव नक्सली संगठन को मजबूत करने के मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया। जमुई के पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तेतरिया जंगल में नक्सलियों के दस्ता जमा होकर कोई योजना बना रहा है।
सूचना के आधार पर एसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह के नेतृत्व में चरकापत्थर थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार एसएसबी और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तेतरिया जंगल मैं सर्च अभियान चला कर 6 राइफल 12 जिंदा कारतूस दो डेटोनेटर सहित आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। कार्रवाई में सुरक्षा बलों को देखते हुए नक्सली भाग खड़ा हुए।वहीँ मौके से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के हथियारों का जखीरा बरामद किया है।
संभावना है कि पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर झारखंड भाकपा (माओवादी)संगठन के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा किसी नक्सली घटना को कारित किए जाने के उद्देश्य से उक्त अवैध हथियार व विस्फोटक सामग्री इकट्ठा किया गया था।चरकापत्थर-चकाई थाना क्षेत्र में सुरक्षा बल एसटीएफ व जिला बल के द्वारा संयुक्त एंटी नक्सल रोधी अभियान का संचालन किया जा रहा है। पुलिस कप्तान ने बताया कि नए साल में यह बड़ी सफलता है।
Comments are closed.