बिहार न्यूज़ लाइव /मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क:
मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी संजय कुमार शुक्रवार को जमुई पहुँचे। इस दौरान डीआईजी को पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर जिले के पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन, एसडीपीओ राकेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह, लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह एवं जिले के सभी थानाध्यक्ष के साथ अहम बैठक की गई।इस दौरान डीआईजी ने पुलिस गश्त बढ़ाने तथा थानों में पेंडिग पड़े केसों को जल्द निपटारे करने का भी निर्देश दिया।
डीआईजी संजय कुमार ने विधि व्यवस्था कायम रखने , पुलिस गश्ती को नियमित करने के साथ बढ़ाने , लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने , गंभीर कांडों का खुलासा करने , वारेंटियों और अपराधियों को गिरफ्तार करने तथा शराब तस्करों एवं अबैध बालू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिए।