बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क मृगांक शेखर सिंह/जमुई
जमुई जिला अंतर्गत खैरा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव से दो दिन पूर्व लापता हुए 18 वर्षीय युवक का शव बहियार स्थित खेत मे बने गढ्ढे से बुधवार की सुबह बरामद किया है।
पुलिस शब को गड्ढे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया है। मृतक युवक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र नवडीहा निवासी संजय आर्य का 18 वर्षीय पुत्र सत्यदेव आर्य के रूप में हुई है।संबंधित घटना का उद्वेदन हेतु जमुई के पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया।जमुई के एसडीपीओ सतीश सुमन ने पुलिस सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि बीते सोमवार को 18 वर्षीय युवक सत्यदेव आर्य पिता संजय कुमार साव को किसी के द्वारा फोन किए जाने पर अज्ञात जगह चले जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी।
पुलिस द्वारा प्राप्त शिकायत पर खैरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस द्वारा सत्यदेव आर्य के सीडीआर विश्लेषण के आधार पर गिरफ्तार चार युवकों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में हत्या जैसी जघन्य अपराध करने की बात को स्वीकार किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान प्रियांशु कुमार पिता महेश साव, प्रवेश कुमार पिता आशो साव,शिवनंदन कुमार पिता जुगेश्वर शाह ग्राम नवडीहा एवं बल्लोपुर निवासी गौतम यादव पिता उपेंद्र यादव सभी थाना खैरा जिला जमुई रूप के रूप में की गई है। एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्यदेव आर्य उनके दोस्तों ने ही फोन कॉल कर लड़की से मिलाने की बात कह कर नौडीहा स्थित बहियार में बुलाया गया था। जहां इन लोगों की प्लानिंग थी कि सत्यदेव आर्य को अपने कब्जे में लेकर उनके परिजनों से फिरौती की मांग करेंगे।
युवक जब वहां पहुंचा तो इस बात का विरोध किया तो उन लोगों ने मिलकर इसकी गला दबाकर हत्या कर दिया। युवक की हत्या के बाद उसके मृत शरीर को एक गड्ढे में दफन कर छुपा दिया गया।शव छुपाए जाने वाले स्थान पर अंचलाधिकारी खैरा की उपस्थिति में वीडियो ग्राफी कराते हुए शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया है। संबंधित घटना में शामिल दो अन्य लोगों की पहचान की गई है।पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
टीम में शामिल एसडीपीओ सतीश सुमन, शशि भूषण कुमार पु० नि० सह थानाध्यक्ष खैरा, अपार थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अर्जुन रावत, तकनीकी शाखा के कर्मी एवं खैरा थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे।