बिहार न्यूज़ लाइव /मृगांक शेखर सिंह/जमुई/ बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर बिहार के डीजीपी आर एस भट्टी के निर्देश पर पुलिस पब्लिक के बीच मैत्री भावना को लेकर पुलिस विभाग की ओर से 1 सप्ताह तक आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार को खैरा गरही थाना पुलिस एबं एसएसबी 16 वी बाहिनी अल्फा कंपनी परासी के कमांडेंट एवं जवानों के द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकालकर गांव गांव जाकर एवं सभी वार्ड में पहुंच कर पुलिस पब्लिक के बीच रिश्ता कायम करने के लिए पुलिस विभाग के द्वारा यह कदम उठाया गया है।
गांव की महिला निसंकोच थाना पहुंचकर महिला हेल्प डेस्क से सहायता प्राप्त कर सकती हैं। इस अभियान में खैरा थाना पुलिस गरही थाना पुलिस एवं एसएसबी के जवान थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके में अभियान चलाया।