जमुई: लापरवाही की हद,बच्चों से भरी नाव तालाब में पलटी, मुख्यमंत्री ने अमृत सरोवर तालाब का किया था उद्घाटन।
बिहार न्यूज़ लाइव /मृगांक शेखर सिंह/जमुई / जमुई में बच्चों से भरा नाव अमृत सरोवर तालाब में वोटिंग करते पलटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला जमुई प्रखंड के मरकट्टा गांव का बताया जाता है। हालांकि इस घटना में सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
बता दें कि बिहार के सभी जिलों में समाधान यात्रा निकाली जा रही है बीते 11 फरवरी शनिवार को भी समाधान यात्रा जमुई जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के इंद्पे पंचायत के मरकट्टा गांव पहुंची थी। यहाँ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमृत सरोवर तालाब सहित कई योजनाओं का उद्घाटन भी किया था। मरकट्टा गांव स्थित अमृत सरोवर तालाब में 3 वोट को वोटिंग के लिए छोड़ा गया था।
समाधान यात्रा कर वापस लौटे बिहार के मुख्यमंत्री के महज दो दिन बीतते ही अमृत सरोवर तालाब में वोटिंग के दौरान एक दर्जन से अधिक बच्चे चढ़ गए। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से वोट पलट गई जिससे बोट पर सवार सभी बच्चे तालाब में गिर गए। बताया जाता है कि तालाब के किनारे ही नाव पलटी। हालांकि इस घटना का शिकार हुए सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं। अमृत सरोवर तालाब का उद्घाटन कर मुख्यमंत्री जाने के महज दो दिन के बाद ही जिला प्रशासन लापरवाह दिखे। यहां वोटिंग के दौरान सुरक्षा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति दिखा।
बता दें कि अमृत सरोवर तालाब में दर्जनों बच्चे वोटिंग करने लगे। बोट पर बैठने की क्षमता से अधिक बच्चों के सवार होने से वोट तालाब में पलट गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।हालांकि सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इस हादसे में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है अधिकारियों ने सरोवर में वोटिंग का तो इंतजाम कर दिया लेकिन सुरक्षा को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
Comments are closed.