बिहार न्यूज़ लाइव / मृगांक शेखर सिंह/जमुई. जमुई जिला अंतर्गत खैरा थाना क्षेत्र के पूर्णा खैरा गांव में सोमवार दोपहर की पुआल के तीन पूंज जलकर राख हो गए। जिससे हजारों का नुकसान बताया जा रहा है। इस घटना में गांव निवासी शिवकुमार पंडित, सतीश पांडेय तथा कार्यानंद कुमार के पुआल की पूंज में आग लगी है। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार दोपहर एक बजे के करीब खलिहान में रखे पुआल की पूंज में से अचानक धुआं निकलता देख हमें इसकी जानकारी हुई।
देखते ही देखते भीषण आग लग गई तथा वहाँ आस-पास मौजूद दो अन्य पुंज में भी आग फैलने लगा। ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया परंतु उनके द्वारा आग पर काबू नहीं पाया जा सका। तभी ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना दमकल कर्मियों को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों के सहयोग से आग बुझाया जा सका।हालांकि तब तक वहां मौजूद तीन पुंज जलकर राख हो गए थे।किसानों ने बताया कि इस अगलगी से करीब पच्चीस हजार रुपयों का नुकसान हुआ है।
किसानों ने उक्त पुआल को मवेशियों के चारा के लिए रखा था। ऐसे में उनके मवेशियों के लिए भोजन की भी समस्या उत्पन्न हो गई है। लोगों ने इस मामले में प्रशासन से मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
Comments are closed.