JDU मनाएगा भारत रत्न डॉ-भीमराव अंबेडकर की 132वी के पूर्व संध्या पर दीपोत्सव: प्रमोद कुमार पटेल प्रदेश महासचिव
बिहार न्यूज़ लाइव गोपालगंज संवाददाता दीपक कुमार दुबे की रिपोर्ट /गोपालगंज, जदयू प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार पटेल ने आज हथुआ विधानसभा क्षेत्र के छाप पंचायत में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती के अवसर पर पंचायत स्तर पर भीम चौपाल व संकल्प कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा की ।
प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार पटेल ने कहा कि बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी के निर्देश पर 14 अप्रैल को बिहार प्रदेश के सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में पार्टी के नेता पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने क्षेत्राधीन 13 अप्रैल को संध्या में दीप जलाएंगे और 14 अप्रैल को भीम चौपाल का आयोजन कर संकल्प पत्र को पड़ेंगे और अनुसूचित जाति टोलो में जाकर सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे और उन्हें जागरूक करेंगे
बिहार के विकास पुरुष लोकप्रिय मुख्यमंत्री समाजवादी नेता श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बाबा साहब के सपनों का भारत बनाने हेतु संकल्प पत्र पड़ेंगे और हम संकल्प लेते हैं कि भारत में बाबा साहब के विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाएंगे संविधान की रक्षा करेंगे लोकतंत्र की रक्षा करेंगे समाज में भाईचारा प्रेम सद्भाव एवं सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लेते हैं।
समाज में भाईचारा प्रेम सद्भाव को बिगाड़ने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब देगे।
बैठक में प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार पटेल, जिला उपाध्यक्ष डा राजकिशोर सिंह, राजेश रंजन कुशवाहा, पंचायत अध्यक्ष बिट्टू कुमार, हरकेश सिंह पटेल, सदाम हुसैन, प्रदीप कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.