भागलपुर: जेडीयू के एनडीए में शामिल होने के फैसले से बिहार में विकास के नए युग की शुरुआत: संतोष कुमार
भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की राजग परिवार बिहार की प्रगति के लिये मिलकर काम करेगा।नीतीश के फैसले का स्वागत और आभार जताते हुए कहा कि भाजपा का स्वाभाविक और मन से गठबंधन है, और जब मन से कोई गठबंधन होता है, तो वह टिकाऊ भी होता है और मजबूत भी होता है। उन्होंने कहा कि विकास और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर दोनों का मन और विचार मिलते हैं।बिहार के विकास के लिए और नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए एनडीए एकजुट है और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही पूरे देश में चुनाव लड़ा जाएगा।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार विकास के नए आयाम प्रदान करेगी।नीतीश के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब-कल्याण का हमारा संकल्प प्रदेश में शांति व समृद्धि के नए युग का सूत्रपात है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा को बधाई। वह भाजपा का हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा हैं। उनके अनुभव का लाभ बिहार सरकार के लिए बहुत लाभदायी साबित होगा और राज्य के विकास को मजबूती देगा।’
बिहार के सभी केबिनेट में शामिल हुए मंत्री क़ो बधाई औऱ शुभकामनायें भागलपुर भाजपा किं तरफ से दिया गया है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने कहा की आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जदयू के राजग में शामिल होने के फैसले का स्वागत किया और कहा कि इससे राज्य में *विकास के नये युग* की शुरुआत हुई है। नई सरकार बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए काम करेगी
Comments are closed.