भागलपुर: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जीवन जागृति सोसाइटी ने वाहन चालकों के बीच चलाया जागरूकता अभियान

Rakesh Gupta

 

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जीवन जागृति सोसाइटी ने वाहन चालकों के बीच चलाया जागरूकता अभियान

हेलमेट पहने बाइक चालक को गुलाब फूल देकर किया स्वागत

बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क: अकबरनगर::

पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके पांचवें दिन रविवार को अकबरनगर थाना के समीप यातायात के नियमों के पालन कराने एवं सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर चल रहे वाहन चालकों के बीच जीवन जागृति सोसाइटी ने जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान जीवन जागृति सोसायटी के बैनर तले अकबरनगर थाना चौक के समीप बिना हेलमेट पहने वाहन चला रहे बाइक सवार को रोककर सुरक्षा के मानकों को समझाया गया। बताया गया कि बिना हेलमेट पहने बाइक चलाना कितना खतरनाक हो सकता है।

 

साथ ही ऐसे वाहन चालकों को फूल का माला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं सुरक्षा मानकों का प्रयोग कर हेलमेट लगाकर चल रहे बाइक चालकों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया। जीवन जागृति सोसाइटी के द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर कहा गया कि यदि वाहन चलाते समय सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं किया जाता है।

 

ऐसी स्थिति में दुर्घटना होती है तो यह जानलेवा साबित हो सकती है। जिसके लिए वाहन चालक को हेलमेट, सीट बेल्ट, स्पीड लिमिट एवं अनावश्यक ओवरटेक नहीं करना चाहिए। ऐसा करना खतरनाक होता है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जीवन जागृति सोसाइटी के द्वारा इन्हीं बातों को समझाने की कोशिश किया गया। हालांकि इस मुहिम में जीवन जागृत सोसाइटी के सदस्यों के अलावा आसपास के ग्रामीण लोगों ने ऐसे नेक कार्य में अपनी भागीदारी निभाया।

 

Share This Article