पत्रकार हत्याकांड लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला-ललन
मुंगेर:पत्रकार हत्याकांड लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला उक्त बाते बीते दिन मुजफ्फरपुर में निजी चैनल के पत्रकार शिवशंकर झा की चाकू मारकर हत्या किए जाने के संदर्भ मे नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन मुंगेर के जिलाध्यक्ष ललन राज ने मुंगेर मुख्यालय मे कही।साथ ही उन्होंने कहा की लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करना अब आम बात हो गई है।
बिहार में पत्रकार अब सुरक्षित नही है वही बिहार सरकार भी पत्रकारो की सुरक्षा के प्रति गंभीर नही है फलस्वरूप आए दिन बिहार मे पत्रकारों को बेवजह फसाया जा रहा है,पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं पत्रकारों की हत्याएं हो रही है। यह सरकार की विफलता को दर्शाता है।
ललन राज ने कहा की घटना की नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन मुंगेर जिला कमेटी तीव्र निंदा व भर्त्सना करती है।संगठन राज्य सरकार से मांग करती है की घटना मे शामिल अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले साथ ही पीड़ित परिजन को नौकरी व मुआवजा मिले।अन्यथा संगठन पत्रकार हित को लेकर चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होगी।
Comments are closed.