छपरा:कमाल अहमद ने एसपी से मिलकर दी पुस्तक भेट, अपने दायित्व के प्रति हैं गंभीर

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


छपरा l जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष व जय प्रकाश विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ कमाल अहमद ने सारण के पुलिस कप्तान डॉ कुमार आशीष को उनके कार्यालय कक्ष में मिलकर एक पुस्तक भेंट दी l मुलाकात के दौरान डॉक्टर कमाल अहमद ने एसपी से बातचीत भी किया l


इस दौरान उन्होंने पुलिस कप्तान के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वर्ण व्यवसायी से पैसों की लूट और मकेर थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिसकर्मी की संलिप्तता उजागर करने में त्वरित प्रशासनिक एक्शन लेना यह दर्शाता है कि सारण के पुलिस कप्तान डॉ कुमार आशीष अपने दायित्व के प्रति गंभीर हैं। यह प्रकरण दर्शाता है कि आपराधिक कृत्य करने वाला कोई भी व्यक्ति हो, एसपी दोषियों को सजा और पीड़ितों को न्याय प्रदान करने की दिशा में पूरी तत्परता से कार्य करते हैं ।

- Sponsored Ads-


उन्होंने कहा कि भारतीय पुलिस सेवा के 2012 बैच के अधिकारी कुमार आशीष बिहार के जमुई जिला के गांव सिकंदरा से जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली तक का उनका सफर संघर्ष और समर्पण का साक्षी रहा है। जेएनयू से
फ्रेंचभाषा में उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुके कुमार आशीष को शुरू से ही अध्ययन-अध्यापन का शौक रहा है।


डॉ कुमार आशीष मधेपुरा, नालंदा, किशनगंज, मोतिहारी के एसपी और मुजफ्फरपुर के रेल एसपी रह चुके हैं।सभी जगह नागरिक हितैषी पुलिस अधिकारी के रूप में उनकी पहचान रही है। डॉ कमाल अहमद ने बताया कि मुजफ्फरपुर रेल एसपी रहते हुए कुमार आशीष ने स्टेशन पर घूमने वाले लावारिस बच्चों के लिए फ्री में ‘रेल पुलिस पाठशाला’ की शुरुआत की थी। कल्चरल और कम्युनिटी पुलिसिंग के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना देश-प्रदेश में होती रही है। उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री प्रदत्त सर्वोत्कृष्ट अनुसंधान पदक 2020 प्राप्त हो चुका है।


डॉ अहमद ने पुलिस कप्तान के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि छपरा एसपी के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद कुमार आशीष ने कई कांडों का खुलासा किया l और एसपीडी ट्रायल चलाकर सजा भी दिलाई l


उन्होंने जेएनयू में कुछ वर्षों तक सहपाठी रहे डॉ कुमार आशीष के प्रति आभार व्यक्त करते हुए डॉ कमाल अहमद ने कहा कि क्राइम कंट्रोल ही डॉ कुमार आशीष की यूएसपी रही है। सारण को आज ऐसे ही कर्मठ, ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और प्रतिबद्ध पुलिस कप्तान की जरूरत है, ताकि लोग निर्भीक और निडर होकर खुद को सुरक्षित महसूस कर सके l

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment