बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: पानापुर (सारण )प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन के सभागार सोमवार को खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया। आत्मा अध्यक्ष अर्जुन राय उपप्रमुख पति जितेंद्र शर्मा कृषि पदाधिकारी अजय झा एवं बीजेपी के जिला प्रवक्ता मनोज कुमार गिरि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इसका विधिवत उद्घाटन किया। कृषि विशेषज्ञों द्वारा उपस्थित किसानों को अधुनिक तरीके से खेती करने एवं उससे होनेवाले मुनाफ के बारे में विस्तार जानकारी दी। वही कृषि पदाधिकारी ने बताया की सरकार द्वारा किसानों के सहुलियत को लेकर अनेको प्रकार की योजाएं चलाई जा रही है।
किसान इसका लाभ उठाकर अपनी खेती को आसान बना सकते है। वहीं उन्होंने बीज वितरण ब्यवस्था यांत्रिकरण, उद्यान व आत्मा के सौजन्य से चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर कृषि समन्यवक उदय शंकर सिंह, सुनील कुमार द्विवेदी, हरिशंकर सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक रंजन कुमार पाण्डेय, राजकुमार राम, कृषि सलाहकार अरूण कश्यप, संजय वर्मा, विजय शर्मा, अजय शर्मा, जितेंद्र राम, मुकेश राम सहित कई पदाधिकारी कर्मी व किसान उपस्थित थे।
Comments are closed.