पटना: बिहार में बजट सत्र के दौरान विधानसभा के गेट पर लड्डू कांड देखने को मिला।आज बिहार विधासभा के बाहर बीजेपी और आरजेडी विधायक एक दूसरे से भिड़ गए। दरअसल मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान माइक तोड़ने के आरोप में बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान को दो दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया था।
बीजेपी विधायक इसे ‘लोकतंत्र की हत्या’ बताकर बुधवार को भी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। यह कांड तब हुआ जब बीजेपी के विधायक सदन के बाहर धरना दे रहे थे। बीजेपी के सदस्य तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव के खिलाफ जम कर नारेबाजी कर रहे थे।इसी दौरान आरजेडी के विधायक प्रदर्शन कर रहे बीजेपी विधायकों के पास लड्डू लेकर पहुंच गए। इसी लड्डू को देखकर बीजेपी विधायक भड़क गए और दोनों पक्षों के बीज धक्का मुक्की और तक़रार शुरू हो गई |हालांकि, भाजपा को राजद की खुशी रास नहीं आई। राजद विधायकों ने भी आग में घी डालने का काम किया और भाजपा विधायकों को मिठाई खिलाने चले गए, जिसके बाद दोनों पार्टी के विधायकों के बीच विधानसभा के बाहर हाथापाई हो गई।
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हम सभी भाजपा विधायक यहां थे और हमने उनके लिए (राजद) अंदर जगह छोड़ दी, लेकिन बाहर आकर वे गुंडागर्दी कर रहे हैं। लड्डू खिलाने के बहाने धक्का-मुक्की कर रहे हैं। राजद के विधायकों ने हमें परेशान किया। मैं राज्यपाल से इसकी शिकायत करूंगा। विजय सिन्हा सहित बीजेपी के तमाम विधायक विधानसभा से राजभवन की ओर निकले चुके है , विजय सिन्हा ने कह दिया, गुंडागर्दी नहीं चलेगी ‘भ्रष्टाचार भी करेंगे और अत्याचार भी करेंगे’ राजद के भ्रष्ट लोगों द्वारा अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए सदन में विपक्ष की आवाज को दबाना घोर निंदनीय है। सदन में विपक्ष को गाली और धमकी देने वाले ऐसे सत्तापक्ष के लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। सदन के अंदर गुंडाराज स्वीकार नहीं किया जायेगा।
भाजपा के माननीय विधायक श्री लखिन्द्र पासवान के निलंबन के खिलाफ माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री @VijayKrSinhaBih के नेतृत्व में आज सभी माननीय विधायकों ने बिहार विधान मंडल से राजभवन तक पैदल मार्च किया। pic.twitter.com/pPIkqhac7b
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) March 15, 2023
इसलिए खिलाए जा रहे थे लड्डू
आपको पूरा माजरा बताएं तो आज यानि 15 मार्च को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने रेल में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू प्रसाद यादव, मीसा भारती और राबड़ी देवी को जमानत दी है। जमानत मिलने की खुशी में आरजेडी विधायक बीजेपी विधायकों को लड्डू खिलाने पहुंच गए। इसके बाद तो माहौल ही गर्म हो गया। आरजेडी विधायक मनोज यादव हाथ में लड्डू का डब्बा लेकर बीजेपी विधायकों के नजदीक पहुंचे। तभी बीजेपी विधायक मनोज यादव पर भड़क गए। पहले तो हल्की नोकझोंक हुई उसके बाद लड्डू के डिब्बे पर पर हाथ चला दिया गया। लड्डू फेंकने वाले बीजेपी विधायकों में फायर ब्रांड नेता हरी भूषण ठाकुर बचौल भी थे।
आपको पूरा माजरा बताएं तो आज यानि 15 मार्च को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने रेल में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू प्रसाद यादव, मीसा भारती और राबड़ी देवी को जमानत दी है। जमानत मिलने की खुशी में आरजेडी विधायक बीजेपी विधायकों को लड्डू खिलाने पहुंच गए। इसके बाद तो माहौल ही गर्म हो गया। आरजेडी विधायक मनोज यादव हाथ में लड्डू का डब्बा लेकर बीजेपी विधायकों के नजदीक पहुंचे। तभी बीजेपी विधायक मनोज यादव पर भड़क गए। पहले तो हल्की नोकझोंक हुई उसके बाद लड्डू के डिब्बे पर पर हाथ चला दिया गया। लड्डू फेंकने वाले बीजेपी विधायकों में फायर ब्रांड नेता हरी भूषण ठाकुर बचौल भी थे।