बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क : छपरा ।
चन्द्र प्रकाश शर्मा ने 2018 में ए एफ एम सी में सफलता हासिल किया, आज उनके साढ़े चार साल पूरे होने पर आर्मी में लेफ़्टिनेंट के पद पर कमीशंड आफिसर बनाया गया।
डॉ. शर्मा मूल रूप से बनियापुर पिठौरी गांव से है और इनकी प्रारम्भिक पढ़ाई छपरा में घोष कालोनी में स्थित मकान पर रहकर हुई।वर्ष 2016 में इन्होंने सी एच एस(बी एच यू) वाराणसी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर 12वी की पढ़ाई पूरी की और वही से पहली ही प्रयास में नीट परीक्षा पास करके आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज,पुणे में दाखिला लिया।
चन्द्र प्रकाश शर्मा का कहना है कि इस सफलता में उनके दादा जी स्वर्गीय आशेश्वर शर्मा (भूतपूर्व प्रधानाध्यापक), पिता ब्रज मोहन शर्मा (अधिवक्ता) तथा माता निर्मला शर्मा, बड़े भाई ई० मुरली मनोहर शर्मा, बड़ी बहन डा० प्रियदर्शिनी कुमारी एवं अन्य परिवार के सभी सदस्यों का योगदान रहा हैं।
Comments are closed.