बिहार न्यूज़ लाईव / अररिया डेस्क: भरगामा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भटगामा,धनेश्वरी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त जागरूकता शिविर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार,नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार,पटना के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया के द्वारा करवाया गया।
ग्रामीणों को नालसा स्किम,बाल श्रम,मौलिक अधिकार,मौलिक कर्तव्य,महिला शशक्तिकरण,बच्चों,दिव्यांगों,वरिष्ठ नागरिकों,अल्पशंखयकों,मानवव्यपार,श्रमकानून,प्राकृतिक आपदा,जमीन संपत्ति विषय,गरीबी रेखा से नीचे सम्बन्धित विषय,स्वास्थ्य एवं पोषण,शिक्षा,कृषि,जल संसाधन,कौशल विकास एवं 9 सितम्बर को लगने वाली आगामी लोक अदालत के संबंध में जानकारी दी गई।
विधिक जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से पीएलभी गणपत कुमार मेहता एवं पैनल अधिवक्ता रामनारायण मेहता उपस्थित थे। वहीं ग्रामीणों में निर्मल कुमार पासवान,सदानंद मेहता,अशोक मेहता वार्ड सदस्य,महादेव दास,जगनी देवी,रेवती देवी,सुलचन देवी,किरण देवी,जलसी देवी,सविता देवी समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
Comments are closed.