बिहार न्यूज़ लाइव/ अकबरनगर भागलपुर डेस्क: रविवार देर रात से शुरू हुई बारिश के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हर तरफ पानी पानी हो गया है।रबी फसल के किसानों में बारिश को लेकर मायूसी छा गई है। रबी फसल के किसान अपने फसल को लेकर चिंतित है। साल भर की मेहनत की कमाई बारिश की वजह से नुकसान दे रहा है।बारिश को लेकर लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं।
लगातार बारिश से हर जगह पानी पानी हो गया।ग्रामीण इलाकों श्रीरामपुर,खेरैहिया,बसंतपुर, हरियों, छीट मकंदपुर, भवनाथ पुर आदि में सड़कें कीचड़ मय हो गई।तो कई जगह ग्रामीण सड़क पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई।जिससे लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश लोगों को ठंड का एहसास कराने लगा है। वहीं बारिश से रवि फसल को काफी नुकसान हो रहा है।
जिस वजह से दलहन, गेहूं तिलहन आदि की खेती करने वाले किसान चिंतित है। किसानों का कहना है कि अब फसल काटने का समय हो चला था। लेकिन एक-दो दिनों में फसल की कटाई होनी थी। लेकिन बेमौसम हो रही बारिश से गेहूं, दलहन तिलहन के फसल को काफी नुकसान हो रहा है। हम लोगों के साल भर की कमाई बारिश की वजह से खराब हो रही है। बेमौसम हो रही बारिश से फसल खराब हो रही है। हम लोगों के साल भर की आजीविका पर संकट के बादल छा गए हैं।
Comments are closed.