मृतक राकेश पासवान के पीड़ित परिवार से मिला लोजपा रामविलास का प्रतिनिधी मंडल
बिहार न्यूज़ लाइव बक्सर डेस्क:- लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व मे एक पार्टी का प्रतिनिधिमंडल बक्सर जिला मुख्यालय के शांतिनगर मे मृतक लोजपा कार्यकर्ता स्व राकेश पासवान के परिजन से मिला। मृतक राकेश पासवान की हत्या किन कारणों से हुई। इसकी जानकारी प्राप्त की गई। पीड़ित परिवार के परिजनों के बीच जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने उनके दुखों को गंभीरतापूर्वक सुना और परिजनों को ढाढस बढाया।
जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा की पुरे बिहार मे वर्तमान नीतीश कुमार की सरकार में लोजपा कार्यकर्ताओं को टार्गेट कर हत्या हो रही है।इससे सरकार की स्पष्ट मंशा झलका रही है की लोजपा कार्यकर्ताओ के प्रति सरकार उदासीन है ।बिहार महाजंगल राज 2 की ओर अग्रसर है ।
जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा की मृतक दलित परिवार से अत्यंत गरीब है ।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह घोषणा की थी की दलित परिवार मे हत्या होती है तो उस परिवार से एक सरकारी नौकरी दी जाएगी।मैं सरकार व बक्सर जिला प्रशासन से मांग करते है कि मृतक राकेश पासवान के परिजन को एक सरकारी नौकरी व सरकार से जो उचित मुआवजा मिलता है ।वह सारी सुविधा मृतक राकेश पासवान के परिजनों को तत्काल मुहैया करवाई जाए।
जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने घटनास्थल पर जाकर मृतक राकेश पासवान के पिता अक्षय लाल पासवान व उनके माता जी से मिले व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान जी से मृतक राकेश पासवान के पिता व माता से फोन पर बात करवाई। फोन पर आदरणीय चिराग पासवान ने मृतक के परिजनों को ढाढस बढाया व हरसंभव मदद करने की बात कही।और उन्होने बक्सर एस पी से भी बात की और अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी व कडी से कडी सजा दिलाने व परिजनों को सुरक्षा देने की बात कही ।
साथ ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय राजू तिवारी ने भी मृतक राकेश पासवान के परिजनो से बात की ।
आज इस प्रतिनिधिमंडल मे जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार पासवान, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, संसदीय बोर्ड जिलाध्यक्ष ठाकुर भानुशंकर सिंह, महिला जिलाध्यक्ष पूनम मिश्रा ,युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष विवेक पांडेय, मनोज कुमार सिंह, लक्ष्मण पासवान, गामा पासवान, पवन कुमार पासवान, संजीव राय, नसीम अंसारी,सुनिल बारी विककी पासवान आदि ।
Comments are closed.