मधेपुरा:जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में आज जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में साप्ताहिक समन्वय सह समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया।

Rakesh Gupta

रंजीत कुमार /मधेपुरा

मधेपुरा:उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, मधेपुरा, अपर समाहर्ता, मधेपुरा, अनुमंडल पदाधिकारी, मधेपुरा एवं उदाकिशुनगंज, डी0सी0एल0आर0 मधेपुरा एवं उपदाकिशुनगंज, एवं सभी जिलास्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित हुए।

जिलाधिकारी द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए:-

सभी विभाग जिनके पास माननीय उच्च न्यायालय पटना से संबंधित M.J.C वाद दायर है, उनका अगले सोमवार तक SOF बनाने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही CWJC वाद का भी SOF बनाने हेतु निर्देश दिया गया।

आयुक्त कार्यालय सहरसा से प्राप्त आवेदन एवं जिला जनता दरबार से प्राप्त आवेदनों का निष्पादन यथाशीघ्र करने का निर्देश दिया गया।

शिक्षा विभाग – स्कूल में साफ सफाई विशेषकर शौचालय एवं रसोई हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। साथ ही प्रखंड के वरीय पदाधिकारी को भी बुधवारी एवं बृहस्पतिवारी जांच में स्कूल के अद्यतन स्थिति से अवगत कराने हेतु निर्देश दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग – दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु एवं जिला अंतर्गत गैर कानूनी निजी क्लीनिक की जांच करने हेतु सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया।

NH-106 – (पैकेज एक एवं दो) प्रत्येक सप्ताह परियोजना निदेशक/कार्यपालक अभियंता को कार्य की साप्ताहिक प्रगति एवं वर्क प्लान से अवगत कराने का निर्देश दिया गया।

RCD MADHEPURA – एसडीओ ऑफिस से कॉलेज चौक तक रोड के दोनों तरफ Flank Work सही करने का निर्देश दिया गया, जिससे ट्रैफिक नियमित हो सके एवं जल जमाव से निजात पाया जा सके।

विद्युत – नियमानुसार जिला में स्मार्ट मीटर लगाने हेतु निर्देश दिया गया, स्मार्ट मीटर से जुड़े अफवाहों को दूर करने हेतु दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।

PHED – छूटे हुए टोलों में नल का जल (योजना) लगाने हेतु नियमानुसार यथाशीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया, साथ ही सभी स्कूल /आंगनबाड़ी केंद्रों में नल का जल का कनेक्शन लगाने हेतु निर्देश दिया गया।

LAEO – मुख्यमंत्री विकास योजना अंतर्गत लंबित योजना, कब्रिस्तान घेराबंदी एवं पंचायत सरकार भवन निर्माण में गति लाने हेतु निर्देश दिया गया।

नगर परिषद/ नगर पंचायत –
नगर परिषद एवं नगर पंचायत अंतर्गत साफ सफाई हेतु निर्देश दिया गया, कचरा के डंपिंग साइट नहीं मिलने की स्थिति में अपर समाहर्ता (राजस्व) से समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देश दिया गया, साथ ही दुर्गा पूजा के मद्देनजर नगर परिषद एवं नगर पंचायत अंतर्गत सीसीटीवी कैमरा एवं हाई मास लाईट के मरम्मती करने का निर्देश दिया गया।

मद्यनिषेध विभाग – अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा एवं उदाकिशुनगंज को सेंसेटिव एरिया में ड्रोन से निगरानी करने का निर्देश दिया गया।

Share This Article