मधेपुरा: बेहतर पुलिसिंग कार्य को लेकर कोसी रेंज डीआईजी शिवदीप लांडे ने एसडीपीओ, एसपी समेत दर्जनों पुलिस बलों को प्रश्वस्ति पत्र देकर किया सम्मानित .
बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: मधेपुरा के समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय पहुंचे कोसी रेंज सहरसा के डीआईजी शिवदीप लांडे ने आज मधेपुरा पुलिस के बेहतर पुलिसिंग कार्य को लेकर मधेपुरा एसपी राजेश कुमार और एसडीपीओ अजय नारायण समेत कई कमांडो दस्ता टीम तथा टेक्निकल सेल के पुलिस बलों को प्रश्वस्तिपत्र देकर किया सम्मानित.
बता दें कि बीते एक साल में मधेपुरा पुलिस कई हत्या समेत मधेपुरा के घैलाढ़ में हुई चौकीदार हत्या कांड का सही तरीके से ससमय निस्पादन किया था जिसको लेकर पटना पुलिस मुख्यालय को डीआईजी स्तर से बेहतर पुलिसिंग कार्य की सूची भेजी गई थी
लिहाजा आज पुलिस मुख्यालय पटना के निर्देशन में खुद कोसी रेंज डीआईजी शिवदीप लांडे ने लिस्ट के मुताबिक मधेपुरा एसपी और एसडीपीओ समेत स्पेशल टीम में सामिल कमांडो दस्ता व टेक्निकल सेल के पुलिस बलों प्रश्वतिपत्र देकर सम्मानित गया . इस मौके पर कोसी रेंज डीआईजी शिवदीप लांडे ने बताया कि मधेपुरा पुलिस की बेहतर पुलिसिंग कार्यशैली को देखते हुए पटना पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में सम्मानित किया गया है
दरअसल मधेपुरा पुलिस बीते एक वर्षों में कई हत्या तथा मधेपुरा के घैलाढ़ में हुई चौकीदार हत्या कांड का सही तरीके से निस्पादन किया साथ हीं इन कांडो में सामिल अपराधियों को त्वरित गति से गिरफ्तार कर जेल भेजा जिसका लिस्ट पटना पुलिस मुख्यालय को भेजी गई थी नतीजा एक अच्छे पुलिसिंग कार्य को लेकर आज इन्हें सम्मानित किया गया है.
Comments are closed.