मधेपुरा में आपसी विवाद को लेकर एक युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में परिजनों ने करवाया मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती,जहां युवक का चल रहा है इलाज,मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
मधेपुरा जिला के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत झंझरी गांव में आपसी विवाद को लेकर युवक को मारी गोली, परिजन समेत स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में युवक को करवाया मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती, जहां पीड़ित युवक का चल रहा है इलाज.बता दें कि ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के झंझरी गांव स्थित वार्ड संख्या 10 निवासी अनिल कुमार शर्मा के पुत्र रितेश शर्मा ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 8 बजे झंझरी चौक पर एक अंडे की दुकान पर वह अंडा खा रहा था |
इसी दौरान दूसरे पक्ष के राजा खान नामक युवक ने अपने 10-15 साथियों के साथ वहां पहुंच कर उनके साथ मारपीट करने लगा जब वह भागने लगा तो पीछे से उन पर गोली चला दी गई, एक गोली उनके पैर को छूते हुए निकल गई जबकि दूसरी गोली उनके पंजरे में लगी है उन्होंने बताया कि उनलोगों के साथ किसी बात को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था |
कुछ दिन पूर्व आपसी समझौता के तहत विवाद खत्म हो गया था, लेकिन बुधवार की शाम अचानक दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर गोली चला दी, उनके भाई अमित कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना ग्वालपाड़ा थाना को भी दी गई है | वहीं इस मामले को लेकर मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में संबंधित थानेदार को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है बहुत जल्द कार्रवाई होगी|
Comments are closed.