मधेपुरा: जिले के खुर्दा में दो दिवसीय राज स्तरीय जूनियर गोल्ड कप कबड्डी प्रतियोगिता देर रात सम्पन्न हो गया ।

Rakesh Gupta

 

बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिले के खुर्दा में दो दिवसीय राज स्तरीय जूनियर गोल्ड कप कबड्डी प्रतियोगिता देर रात सम्पन्न हो गया ।

 

मधेपुरा की पूर्व सांसद राजेश रंजन पप्पू यादव ने विजेता उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार राशि दे कर सम्मानित किए श्री यादव ने कहा कि खेल एक जीवन है जिन्हें हम जीवन जीने की शैली सिखाती है खेल से टीम के साथ नेतृत्व कर एक अनुशासन का पाठ सिखाती है प्रतियोगिता जिला कबड्डी संघ की सचिव अरुण कुमार के देख रेख में देर रात सम्पन्न हो गया ।सचिव श्री कुमार ने परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि बालक वर्ग में नालंदा विजेता कप पर कब्जा जमाया जिन्हें 11000 नगद राशि देकर सम्मानित किया गया वहीं भोजपुर की टीम उपविजेता रहा जिन्हें 6000 नगर राशि देकर के सम्मानित किया गया बालिका वर्ग में पटना विजेता रही 11000 नगद राशि देकर सम्मानित किया गया

 

वहीं कटिहार की टीम ने उपविजेता रही 6000 नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।प्राप्त किये। पटना की सुरुचि पांडे को बेस्ट खिलाड़ी के रूप में 5100 देखने का राशि देकर सम्मानित किया गया वहीं बालक वर्ग में नालंदा के अंकित कुमार को 5100 देकर के सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता में 200 खिलाड़ी ने भागीदारी सुनिश्चित किया है।बालिका वर्ग में और दरभंगा की टीम को कप और मेडल लेकर के सम्मानित किया गया वहीं बालक वर्ग में तृतीय स्थान मधेपुरा और पटना की टीम को कप और मेडल देकर के सम्मानित किया गया।

 

कुमार ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल लिख के कुल 30 मैच खेले गए प्रतियोगिता में नालंदा जिला कबड्डी संघ के सचिव राणा रणजीत सिंह,बक्सर जिला कबड्डी संघ के सचिव जयशंकर चौधरी,मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष देवराज अर्श अजीर बिहारी,सुपौल जिला कबड्डी संघ के सचिव इनायत मौजूद थे भूमिका में गुलशन कुमार राहुल कुमार प्रवीण कुमार प्रेम कुमार रोशन कुमार सुमित कुमार गौरी शंकर कुमार मिथिलेश कुमार नीरज कुमार अग्रणी भूमिका

 

 

Share This Article