बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क: जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के राष्ट्र सृजन अभियान के तत्वाधान में जय प्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर के सभाभवन में मंगलवार को महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई ।.
सर्प्रथम उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया । अभियान के राष्ट्रीय महासचिव ललितेश्वर कुमार ने कहा कि महाराणा प्रताप राष्ट्रीय स्वाभिमान की लड़ाई लड़ी थी तथा विदेशी आक्रमणकारी के समक्ष राष्ट्रीय सौदा नहीं किया
।उन्होंने बताया कि घास की रोटी खाना पसंद की पर दूसरे कोटि का राजा बनना पसंद नहीं किया । श्री कुमार ने बताया कि महाराणा प्रताप की लड़ाई का नेतृत्व जाति विशेष के लोगों ने नही किया बल्कि उनका सेनापति मुस्लिम समुदाय के हाकिम खान सूरी थे तथा सेना का खर्चा वैश्य भामाशाह ने वहन किया एवम कोल भील आदिवासियों ने उनको शरण देने का काम किया । अभियान के अखिल भारतीय बौद्धिक संयोजक गणेशदत्त पाठक ने कहा कि महाराणा प्रताप जैसा व्यक्तित्व किसी समाज या जाति विशेष का नहीं होता वरन पूरी मानव समुदाय का होता है ।
इस मौके पर शिक्षक ब्रजकिशोर यादव,घनश्याम सिन्हा,अंगद प्रसाद,दिगविजय सिंह,,राजन तिवारी ,ई अंकित मिश्र,विवेक कुमार, श्याम कुमार,पवन कुमार,हबीबुल रहमान,वृजमोहन सिंह,आदि उपस्थित थे ।
Comments are closed.