घडूंबा पहाड़ी पर मिला नर कंकाल
*कंकाल पेड़ पर लटका मिला
*शरीर का कुछ भाग ज़मीन पड़ा मिला
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर के अजमेर जाने वाले मार्ग कपिल कुंड के आगे फीडर के पास प्राचीन घुडुम्बा की पहाड़ी पर एक मानव कंकाल पेड़ पर लटकता हुआ मिला।
पहाड़ी पर मानव कंकाल मिलने की सूचना से सनसनी फैल गई । स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी राकेश यादव मय जाप्ता तुरंत मौके पर पहुंचे गये। बताया जाता है कि यादव ने मामले की जानकारी पुलिस के उच्च अधिकारियों दी। पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट सीओ ग्रामीण मनीष बडगूजर भी तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की मानव कंकाल कपड़े की धोती से लटका हुआ मिला तथा पेड़ पर ही एक कपड़े का थैला भी लटका हुआ मिला ।जिसकी तलाश की उसमे से एक सफेद कलर का कुर्ता मिला ।पुलिस ने कंकाल की शिनाख्त के लिए आस पास के पूरे जंगल को खंगाला लेकिन कुछ नही मिला । मौक़े वही एफएएसएल की टीम भी पहुंची ।
मामले की तहत जांच करने पर बताया की यह 6 से 7 दिन पुरानी है ।सिर पर सफेद बाल थे और 60 से 70 वर्ष के बीच उम्र बताई जा रही हैं ।कपड़े और थैले के हिसाब से मृतक साधु प्रतीत होने के कारण कुछ साधुओं से शिनाख्त के लिए पूछताछ की भी की गई ,लेकिन पहचान नहीं हो पाई पुलिस थैले और कपड़े के आधार पर शिनाख्त के प्रयास कर रही है। जबकि पुष्कर की पहाड़ियाँ पर कई साधु व संत विचरण करते रहते हैं । फिर भी पुलिस द्वारा तहक़ीक़ात की जा रही है ।
Comments are closed.