जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सह एसडीओ सुपौल,जिला परिषद ने फीता काटकर किया उद्घाटन
बिहार न्यूज़ लाइव /भागलपुर डेस्क: अकबरनगर :तरुण स्पोर्ट्स क्लब किशनपुर द्वारा आयोजित छठा मूर्ति देवी मेमोरियल फुटबॉल चैलेंज कप प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला शनिवार को फरका बनाम ममलखा के बीच खेला गया।
जिसमें ट्राईब्रेकर में ममलखा की टीम ने जीत हासिल कर टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश कर लिया।इससे पहले टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सह त्रिवेणीगंज सुपौल में एसडीओ के पद पर पदस्थापित जेड हसन, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शिशुपाल भारती, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव नसर आलम, उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्या आशा जयसवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।खेल का शुभारंभ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सह एसडीओ जेड हसन ने फुटबॉल में किक मारकर किया। खेले गए उद्घाटन मैच फरका बनाम ममलखा के बीच काफी रोमांच भरा रहा।
दोनों टीमें एक दूसरे के ऊपर गोल करने के लिए काफी जद्दोजहद किया। लेकिन निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें गोल करने में असफल रही। इसके बाद मुकाबला टाईब्रेकर में चला गया। जहां ममलखा की टीम ने 4-3 से जीत हासिल करने में सफल रही। मैच के दौरान दोनों टीमों द्वारा बेहतरीन खेल का नजारा पेश किया गया।इस दौरान मौजूद दर्शक ने काफी खेल का लुफ्त उठाया। दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का खूब हौसला अफजाई किया। मैच में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने के लिए ममलखा के गोलकीपर अभिषेक कुमार को आयोजक समिति द्वारा मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया।
वही मैच में रेफरी की भूमिका रंजीत कुमार लाइनमैन की भूमिका विनय एवं साजन ने निभाया। आयोजक समिति ने बताया कि टूर्नामेंट का अगला मैच 20 मार्च को भुवालपुर बनाम आजाद फुटबॉल क्लब श्रीरामपुर के बीच खेला जाएगा। इस दौरान गुलाबी मंडल, सदानंद मंडल, भवेश यादव,शिवबालक कुमार यादव फंटूश मंडल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments are closed.