नारी एवं शिशु उन्नयन विभाग व राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने मिलकर
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में किया गया मैराथन दौड़ का आयोजन
बिहार न्यूज़ लाइव / गोलाघाट , बृजमणी पान्डेय
राष्ट्रीय मानव अधिकार एवम अपराध नियंत्रण ब्यूरो गोलाघाट जिला, सहित प्रदेश टीम और नारी एवं शिशु उन्नयन विभाग गोलाघाट जिला (समाज
कल्याण विभाग Govt of Assam) के सौजन्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के उद्देश्य से एक मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे नारी और शिशु उन्नयन विभाग गोलाघाट के सभी पदाधिकारी एवं NHRCCB के सदस्यो ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम के अंत में प्रदेश अध्यक्ष श्री संतोष कुमार कानू जी
द्वारा संस्था का परिचय एवम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का बिस्तर पूर्वक वर्णन किया जिसे सुन उपस्थित सदस्यों एवम जनता उत्साहित होकर
संस्था के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित हुवे,और जिला अध्यक्षा श्रीमती रशिता जैसवाल जी द्वारा नारी एवं शिशु उन्नयन विभाग को आभार व्यक्त किया और आने वाले समय में एक साथ अनेकों कार्यक्रम करने का आश्वासन दिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थित रहे
प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार कानू जी,जिला अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता,
जिला अध्यक्षा रशिता जयशवाल,जिला महासचिव सरोज कुमार गुप्ता, स्वागता बोरा, गायत्री बरुआ, मीडिया ऑफिसर सोनेश्वर बारहोइ, मोयुराखी कोलिता, ब्रिजमणि पांडेय, पेट्रोंन भारती बोरुआ, पोबित्र बोरूआ, अनुरेखा बाकलीवाल
Comments are closed.