बिहार न्यूज़ लाइव /भागलपुर डेस्क: अकबरनगर: अकबरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंग्लिश चिचरोंन पंचायत में उप मुखिया के आवास पर रविवार को शराब पीने वाले बनाने वाले व बेचने बालों पर रोक,टोक लगाने के लिए अकबरनगर थाना के एएसआई मनोज कुमार मेहता की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में विशेष तौर पर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
जिसमें जनप्रतिनिधि सहित थाना के सदस्य एवं ग्रामीणों ने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में गांव में बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर विशेष तौर पर ध्यान रखने साथ ही पंचायत को शराब मुक्त बनाने के लिए शराब पीने वाले, बनाने वाले वह बेचने वालों पर पैनी नजर रहेगी।
साथ ही स्थानीय थाना को सहयोग करने के लिए जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय पर भी चर्चा हुई। इस दौरान पंचायत के वर्तमान सरपंच एवं वार्ड प्रतिनिधि सहित पंचायत के मुखिया खुशबू रानी, सरपंच प्रियंका देवी, उप मुखिया प्रभाकर कुमार सिंह, अकबरनगर थाना के एएसआई संतोष कुमार वर्मा बैकुंठपुर दूधैला के मुखिया अरविंद मंडल सहित ग्रामीणों ने बैठक में हिस्सा लिया।
Comments are closed.