बिहार न्यूज़ लाईव मुंगेर डेस्क: आगामी 9 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर गुरुवार को ए आरडी भवन में न्यायाधीशों की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुक्तेश मनोहर ने किया. सचिन ने न्यायाधीशों को संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली में इस वर्ष आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथियां जारी कर दी है यह कहा कि 9 मार्च ,11 मई 14 सितंबर एवं 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा.
जानकारी दिया की संपूर्ण देश में वर्ष 2021 में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 1.27 करोड़ वहीं वर्ष 2022 में 4.19 करोड़ और वर्ष 2023 में 8.10 करोड़ मामलों का निपटारा किया गया. उन्होंने कहा कि इस वर्ष आयोजित की जाने वाली लोक अदालत में समझौता योग्य आपराधिक मामले चेक बाउंस के मामले बैंकिंग बीमा वन अधिनियम क्लेम, फौजदारी मुकदमा, दीवानी बात राजस्ववाद दूरसंचार वार्ड सर्विस मी पेंशन मामले वैवाहिक वाद भू- अर्जन वाद मोटरयान दुर्घटना क्लेम, विद्युत वाद एवं मजदूरी वाद धारा 138 नेगोशिएबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट एवं अन्य सुलहनीय वादों की समझौता के आधार पर सुनवाई का निपटारा किया जाएगा
उन्होंने ऊर्जावान होकर अधिक से अधिक मामलों के निपटारा करने की निर्देश दिए.आम जनों से अपील किया है कि अधिक से अधिक मामलों को लेकर आए निपटारा कर राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाएं अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी खुशबू श्रीवास्तव अपन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम , अपन न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय,अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी , मुंशिफ प्रथम मुंशिफ द्वितीय मौजूद थे.
Comments are closed.