• ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने को ले बस संचालकों एंव व्यवसायियों के साथ हुई बैठक।
बिहार न्यूज़ लाइव/ महाराजगंज/ सिवान महाराजगंज थाना परिसर में मंगलवार को नगर पंचायत के ईओ हरिश्चंद्र एंव बीडीओ डाॅ रवि रंजन ने बस संचालकों एंव व्यवसायियों के साथ बैठक कर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने पर चर्चा किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने व्यवसायियों से कहा कि हर हाल में सुबह 8 बजे तक व्यवसायी वाहन से माल लोडिंग अनलोडिंग कर ले।
8 बजे के बाद कोई वाहन खडा रहता है तो उसे जब्त कर कार्रवाई की जायेगी। बीडीओ ने बस संचालकों से कहा कि अभी गोरख सिंह महाविद्यालय के समीप रेलवे द्धारा अंडर पास का कार्य शुरू किया गया है जिसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए वाहन को 8 बजे के बाद शहर के रामप्रीत मोड़, राजेन्द्र चौंक पर वाहन खडा नहीं करें।8 बजे के यदि वाहन खडा रहता है तो उस वाहन को जब्त कर चालक खलासी पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।
Comments are closed.