अजमेर: नशीली दवाओं के कारोबार रिश्वत मामले मित्तल का वाइस सेम्पल लिया..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

*घूसखोरी के मामले में दिव्या मितल की मुश्किलें बढ़ सकती

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: *मितल ने करोड़ों रुपये के रिश्वत मामले में निलंबित
अजमेर /(हरिप्रसाद शर्मा)भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान की ओर से ट्रेप किए जाने के बाद सस्पेंड एसओजी एएसपी दिव्या मित्तल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। घूसखोरी के मामले में निलंबित हुई दिव्या मित्तल को लेकर अब यह साबित हो गया है कि उन्होंने दवा कारोबारी से करोड़ों रुपए की डिमांड की थी। नशीली दवाओं की जांच के मामले में मांगी की ।

- Sponsored Ads-

 

रिश्वत को लेकर अब स्टेट फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री यानी एफएसएल ने बड़ा खुलासा किया है। एफएसएल ने दिव्या मित्तल के वॉइस सैंपलिंग की जांच की रिपोर्ट एसीबी और राजस्थान के गृह विभाग को भेज दी है, जिसमें यह बताया गया है कि दवा कंपनी के कारोबारी से जुड़ा जो ऑडियो वायरल हुआ था, उसमें दिव्या मित्तल की ही आवाज थी। एफएसएल टीम का कहना है कि इस ऑडियों में किसी भी तरह की कोई कांट – छांट नहीं मिली है।

एसीबी की मानें तो दिव्या मित्तल केस में ऑडियो की पुष्टि से एसीबी का पक्ष और मजबूत होगा। कोर्ट में वाइस सैंपल की रिपोर्ट सबसे बड़ा सबूत के तौर पर पेश होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अब दिव्या मित्तल की मुश्किलें बढ़ सकती है।

 

10 अप्रैल को दिव्या मित्तल को इस केस में जमानत मिल थी। अब फिर से उनकी जल्द गिरफ्तारी होने की संभावना बढ़ गई है। ज्ञातव्य है कि नशीली दवाओं के कारोबार से जुड़ा हुआ है यह मामला जनवरी ,2023 का है ।जिसमें दिव्या मितल ने दो करोड़ की रिश्वत लेने से जुड़ा है ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article