बिहार न्यूज़ लाइव /सुलतानगंज: अमृत भारत योजना के तहत सुलतानगंज रेलवे स्टेशन को चयनित होने की जानकारी पर यात्रियों के मूलभूत सुविधाओं एवं सौंदर्यींकरण के कार्य को लेकर स्थानीय विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने डीआरएम मालदा से मांग किया है कि सुलतानगंज की धार्मिक महत्ता को देखते हुए चौमुखी विकास किया जाय
. पार्किंग रिक्शा एवं मोटरसाइकिल शेड का निर्माण, पार्किंग एरिया में आधुनिक सुपर डीलक्स सुलभ शौचालय, स्टेशन प्रवेश द्वार का निर्माण सहित यूपीएस एवं पीआरएस टिकट काउंटर, फर्स्ट क्लास एंड सेकंड क्लास प्रतीक्षालय, प्रथम तल पर रिटायरिंग रूम, एसी एवं नन एसी का निर्माण,अमानती घर का निर्माण, स्टेशन मकान का स्वरूप बाबा अजगैबीनाथ मंदिर नुमा हो तथा श्रावणी मेला एवं उत्तरवाहिनी गंगा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन को विकसित करने की मांग किया है.
वर्तमान में स्टेशन के पूर्वी फुटओवर ब्रिज का विस्तारीकरण तथा दक्षिण में घनी आबादी तथा उत्तर में रेलवे पार्किंग तक समुचित विकास की बात कहा है. मुरारका कॉलेज समपार से नारायणपुर रोड तक सड़क का निर्माण कार्य आदि को लेकर भी विचार व्यक्त किया है. जदयू नगर संगठन प्रभारी प्रो संजय कुमार मंडल सहित कई कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन स्टेशन मास्टर को दिया है.
वही नगर परिषद सुलतानगंज के कई वार्ड पार्षदों ने भी अपनी मांग एवं सुझाव डीआरएम मालदा को दिया है.पार्षद रीना देवी,शोभा देवी,रीता देवी, राधा देवी,पिंकी देवी, बॉबी देवी,कृष्ण कुमार ,रिंकू कुमारी, रूबी कुमारी,सरिता देवी,विनोद कुमार,संजय कुमार चौधरी, विभूति कुमार विकल,पंकज कुमार यादव एवं बीबी गुलशन आरा ने ज्ञापन दिया है. विधायक प्रतिनिधि सह जदयू नगर संगठन प्रभारी प्रो संजय कुमार मंडल ने रेलवे के अधिकारियों को एक ज्ञापन देकर सारी बात से अवगत कराया है. उन्होने बताया कि विधायक के द्वारा रेलवे स्टेशन में सुविधाओं को लेकर रेलवे के अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया है. नगर परिषद सुलतानगंज के कई वार्ड पार्षदों ने भी अपनी मांग एवं सुझाव डीआरएम को दिया है.
Comments are closed.