बिहार न्यूज़ लाइव नालंदा डेस्क: बिहारशरीफ। नालंदा जिला के कतरीसराय प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय पर अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) सह मनरेगा मजदूर सभा बैनर तले कॉ रामधारी दास के नेतृत्व में गुरूवार को अपनी सात सुत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
साथ ही प्रतिनिधि मंडल द्वारा सीओ जितेंद्र कुमार चौधरी को एक ज्ञापन सौंपा गया भाकपा नेता गजाधर प्रसाद ने बताया कि जो जहां भूमिहीन बसे हुए हैं उन्हें मुकम्मल नया सर्वे करके बासीगत पर्चा देकर पक्का मकान दिया जाए , बिना वैकल्पिक व्यवस्था के गरीबों भूमिहीनों का घर उजाड़ने पर रोक लगाया जाए तमाम आवास आवासीय भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन और पक्का मकान दिया जाए
तमाम किस्म के पर्चा धारी पीपी एक्ट भूदान सीलिंग सिकमी लाल कार्ड हरा कार्ड दिया जाए सरकार नया नया बटाईदार कानून लागू करें प्रधानमंत्री योजना आवास योजना की राशि को 5 लाख किया जाए नगर निकाय तक भूमि सुधार कानून का विस्तार हो इस मौके पर रामधारी दास खेग्रामस के जिला सचिव, गजाधर प़साद भाकपा माले प्रखंड लिडिंग टीम के सदस्य, , रवि रंजन कुमार भाकपा माले नेता, अकली देवी, मुकरी देवी सहित कई लोग उपस्थित थे
बिहार न्युज/प्रमोद कुमार पांडेय
Comments are closed.