Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

अजमेर: मोदी ने कांग्रेस पार्टी को जमकर भ्रष्टाचार पर कोसा

333

- sponsored -

 

* कांग्रेस कमीशन खाने वाली पार्टी -मोदी *
* मोदी ने कांग्रेस पार्टी को जमकर भ्रष्टाचार पर कोसा
* प्रधानमंत्री ने सभा में नौ वर्ष की केन्द्र सरकार की योजनाएँ व उपलब्धियाँ गिनाई

बिहार न्यूज़ लाइव / अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा) केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के ‘जनसंपर्क अभियान’ की शुरुआत करने एक दिवसीय राजस्थान के दौरे पर अजमेर पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी अजमेर में जन सभा को संबोधित करने से पहले तीर्थगुरू पुष्कर भी गये ।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने यहां अजमेर कायड़ विश्राम स्थली पर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मोदी ने जहां एक ओर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।वहीं, कांग्रेस पर निशाना भी साधा , उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस लूटने में किसी के साथ भेदभाव नहीं करती है. सबको समान भाव से लूटती है. कांग्रेस विकास के कामों में 85 फीसदी कमीशन खाने वाली पार्टी है।

मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भी माना था कि कांग्रेस सरकार 100 पैसे भेजती है तो उसमें से 85 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते थे।कांग्रेस, हर योजना में 85% कमीशन खाने वाली पार्टी हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कांग्रेस की गारंटी देने की आदत पुरानी है।उन्होंने कहा कि 50 साल पहले ही गरीबी हटाने की गारंटी दी थी, यह देश के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात था।अब दुनिया के एक्सपर्ट कह रहे हैं कि भारत अतिगरीबी को समाप्त करने के बहुत निकट है। राजस्थान में लाखों महिलाओं और बच्चों को बचाने का काम भाजपा सरकार ने किया है ।

- Sponsored -

मोदी ने कहा अपने सम्बोधन में कहा कि “कांग्रेस ने वीरों के साथ भी हमेशा धोखा किया है।ये कांग्रेस ही है जो ‘वन रैंक वन पेंशन’ के नाम पर हमारे पूर्व सैनिकों से विश्वासघात करती रही हैं ।भाजपा सरकार ने ना सिर्फ वन रैंक वन पेंशन को लागू किया, बल्कि पूर्व सैनिकों को एरियर भी दिया।

2014 तक 18 करोड़ ऐसे परिवार थे, जिनके पास पाइप से पानी का कनेक्शन नहीं था। हमने पूरे देश में 9 करोड़ परिवार तक नल-जल कनेक्शन पहुंचाया है। यदि कांग्रेस की सरकार होती तो यह काम करने में 20 साल और लग जाते।

प्रधानमंत्री मोदी का राजस्थान में यह आठ महीने में
छठा दौरा है। 10 मई को उन्होंने सिरोही के आबूरोड में सभा की थी। इसके पहले 12 फरवरी को मोदी ने दौसा में सभा की थी। 28 जनवरी को मोदी ने भीलवाड़ा के आसींद में सभा की थी। पिछले साल 1 नवंबर को मोदी ने बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में सभा की थी। इससे पहले 30 नवंबर को मोदी सिरोही के आबूरोड आए थे।

मोदी की जन सभा में लाखों की तादाद में जन समुदाय उमड़ पड़ा । जो सभी ज़्यादा उत्साहित थे। मोदी ने भाषण के दौरा पानी भी पीया। लोगों ने सभा स्थल पर मोदी के पहुँचते ही मोदी -मोदी के नारे लगाए ।
मोदी ने सम्बोधन में कहा- ‘प्रधानमंत्री के ऊपर सुपरपावर थीं।कांग्रेस सरकार रिमोट कंट्रोल से चला करती थी। निर्णय होते नहीं थे,नीतियां चौपट थीं,निवेशक निराश थे। युवाओं के सामने अंधकार था,। मोदी ने अपने सम्बोधन में कांग्रेस को जमकर कोसा, कहा कि जनता से वोट लेकर कांग्रेस, जनता को ही कोस रही थी.।कांग्रेस की नीति रही है- गरीबों को भरमाओ और गरीबों को तरसाओ। राजस्थान के लोगों ने भी इसका बहुत बड़ा नुकसान उठाया है।

 

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने दावा किया कि इस सभा में प्रदेश की 8 लोकसभा और 45 विधानसभा सीटों से आए लोगों सहित कुल 4 लाख लोग सभा में पहुँचे ।
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां, सीआर चौधरी समेत बीजेपी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोक देवता वीर तेजाजी की प्रतिकृति भेंट की।

 

मोदी का 51 किलो की माला से मंच पर स्वागत अभिनंदन किया गया। मंच पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया राहटकर, राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर, सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया,रामचरण बोहरा, राजेंद्र गहलोत, भागीरथ चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

 

 

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More