जयपुर: मोदी पुष्कर आयेंगे , ब्रह्म मंदिर के दर्शन करेंगे

Rakesh Gupta

 

बिहार न्यूज लाईव / पुष्कर/ अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर जन जन तक जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताने व राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव का श्री गणेश करने 31 मई को पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में स्थित अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली पर आम सभा को संबोधित करेंगे ।

 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी इसी दिन हेलीकॉप्टर के द्वारा आम सभा से पहले सीधे पुष्कर आयेंगे ओर ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करने का कार्यक्रम है ।। इसके पश्चात आम सभा को संबोधित करने अजमेर हवाई मार्ग से जायेगे। ज्ञातव्य है कि पुष्कर की तीर्थ पुरोहित की सर्वोच्च संस्था तीर्थ पुरोहित संघ के द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी को प्रधानमंत्री मोदी के पुष्कर आने का न्यौता दिया ।

 

न्यौता देने वालों में युवा तीर्थ पुरोहित संघ के पूर्व अध्यक्ष गोविंद पाराशर, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश पाराशर, संजय पाराशर, ट्रस्टी विमल पाराशर आदि ने दिया । वैसे भी आज ज़िला प्रशासन मोदी के औचक कार्यक्रम को देखते हुए पुष्कर नगर में मार्च पास्ट किया ।

 

पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के के नेतृत्व में पूरा प्रशासन ब्रह्मा मंदिर का औचक निरीक्षण किया तथा हैलीपैड के मार्ग के अलावा पवित्र पुष्कर सरोवर के ब्रह्म घाट का पैदल मार्च कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया लिया । लेकिन प्रधानमंत्री मोदी का अभी तक का कार्यक्रम है कि मोदी विश्व विख्यात ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करेंगे, पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना का कार्यक्रम नहीं है ।

 

 

Share This Article