अजमेर: उर्स के मौके पर मोदी की चादर दरगाह शरीफ में पेश की पेश की..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

*चादर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक ने की पेश

बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में उर्स के मौके पर चादर पेश की गई।

- Sponsored Ads-

यह चादर भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक दिल्ली से लेकर दरगाह शरीफ में आस्ताने अजमेर पहुंच और ख्वाजा के दरबार में चादर पेश की। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी की चादर का जुलूस निकाला गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने चादर के साथ भेजे अपने संदेश में कहा कि आस्था, अध्यात्म एवं ज्ञान की पावन धरा भारत के संतो, पीरों एवं फकीरों ने अपने जीवन, आदर्शों तथा विचारों से जन-जन को सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। लोगों में अमन, शान्ति, सद्भावना एवं भाईचारे का संदेश देते हुए। उन्होंने हमारी सांस्कृतिक एकता को सशक्त किया।
प्रधानमंत्री मोदी के संदेश में कहा गया कि ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती ने हमारी इस महान परम्परा को और समृद्ध किया। गरीब नवाज के मानवता से जुड़े संदेशों और लोकल्याण की भावना ने दुनिया भर के लोगों को प्रभावित किया है।

उल्लेखनीय है कि है कि दिल्ली में मेंगुरुवार को यह चादर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने को भाजपाअल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीयअध्यक्ष जमाल सिद्दी को अपने निवास पर ख्वाजा मोदी जी चिश्ती की दरगाह के लिए सौंपी थी। इस अवसर पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद रही।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article