थानाध्ययक्ष विपिन कुमार ने अपनी सक्रीयता दिखाते हुये ड्रोन कैमरा के निगरानी में संपन्न कराया मुहर्रम पर्व।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मुस्लिम समुदाय के युवकों ने लाठी तलवार एवं भाला से अपना अपना करतब दिखाएं।इस पर्व में शुक्रवार के दिन छोटी ताजिया एवं शनिवार के दिन बड़ी ताजिया उठाकर समस्तीपुर मुख्य पथ एंव ग्रामीण पथ पर मुस्लिम लोगों ने घुमाया और जगह-जगह युवकों ने अपना करतब दिखाया।इधर थानाध्ययक्ष विपिन कुमार ने मुहर्रम पर्व में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जगह जगह पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती कराया।
बताते चले कि खानपुर पुलिस प्रशासन इस मुहर्रम पर्व में काफी सक्रिय देखे गये।और सभी जगह शांति व्यवस्था बनाने में स्थानीय जनप्रतिनिधि खैरी पंचायत के पूर्व मुखिया पवनदेव प्रसाद सिंह,जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह,प्रखंड उपप्रमुख अमरेंद्र राय,डॉक्टर लाल बाबू,डॉक्टर परवेज आलम,मो0 लाडले,डॉक्टर चन्द्रभूषण गुप्ता,मुखिया चन्द्रशेखर राय,पूर्व मुखिया शिव नारायण राय, सहित बुद्धिजीवी लोगों ने पुलिस प्रशासन को सहयोग किया।ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो।इलमासनगर व सिरोपट्टी मदरसा करबला पर मजिस्ट्रेट के रूप में PTA मृगांक प्रभाकर एंव पूरे थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिय मजिस्ट्रेट के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री श्रुति कुमारी एवं थानाध्यक्ष विपिन कुमार सैप पुलिस के साथ घूमते रहे।जबकि मुहर्रम पर्व में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये खानपुर बाजार में पुलिस पदाधिकारी एएसआई शिवशंकर प्रसाद,भोरेजयराम में एसआई मो0 फारूकी,सिरोल में P T C अनिल कुमार,सिरोपट्टी में एएसआई अरविंद कुमार सिंह,इलमासनगर चौक पर एएसआई श्यामवंती,सिवसिंगपुर में एएसआई विनय कुमार पासवान,खैरी खराज में एएसआई सुबोध कुमार,सहित अन्य जगहों पर पुलिस पदाधिकारी तैनात देखे गये।
इसके अलावा खतुआहा,जहाँगीरपुर कोठिया,कादरचक,श्रीपुरगाहर,सलम पट्टी,रंजीतपुर, चकमिल्की,मसीना,मधुटोल सहित 2 दर्जन से भी अधिक स्थानों पर ताजिया मिलान किया गया।तथा तजिया मिलान के दौरान स्थानीय मुस्लिम लोगों ने लाठी,भाला,तलवार भाज कर अपना अपना करतब दिखाएं।समाचार प्रेषण तक पूरे थाना क्षेत्र में शांति का माहौल बना रहा।
Comments are closed.