*यात्री अपने दादा जी की अस्थियां विसर्जन करने पुष्कर आया था
* मुख्य गऊ घाट पर हुआ हादसा, यात्री का पैर टूटा
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर के मुख्य गऊघाट पर गुरुवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया । बताया जाता है कि इस हादसे में एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया ।जिसे तीर्थ पुरोहितों की मदद से तुरंत ही स्थानीय चिकित्सालय में पहुँचाया गया । जहां पर प्राथमिक उपचार किया गया । मिली जानकारी के अनुसार सायरा उदयपुर निवासी शुभम कलाल पुत्र गोविंद कलाल उम्र 27 वर्ष अपने परिवार के साथ दादाजी की अस्थियां लेकर पुष्कर सरोवर में विर्सजन करने आया था ।
शुभम ने दादाजी की अस्थियों का पवित्र सरोवर में विसर्जन कर दिया । लेकिन श्रद्धालुओं व तीर्थ पुरोहितों ने बताया कि घाट कि जिस इमारत पर बंदर बैठा था। वहाँ अन्य बन्दर भी बैठे थे । बंदर झगड़े झगड़े में छज्जे पर कूद पड़े , जिसके कारण छज्जा टूट कर नीचे गिर पड़ा ।छज्जा टूट कर शुभम के पैरों पर गिरने से फैक्चर हो गया । बताया गया कि काफी गंभीर चोट भी आई है ।वहां मौजूद पुरोहितों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। मिली जानकारी के मुताबिक़ पुष्कर के कई घाटों की कई इमारतें पुरानी व जर्जर हो चुकी है तथा इनकी उचित देखरेख और मरम्मत नहीं होने कारण आए दिन टूट कर गिर रहे है ।गुरुवार की सुबह भी बंदरों के कूदने से यह छज्जा टूट कर गिर गया
लेकिन गनीमत रही कि यह किसी के ऊपर नहीं गिरा अन्यथा और बड़ा गंभीर हादसा हो सकता था। क़रीब सात वर्ष पहले भी वराह घाट पर एक छज्जा गिरने से तीर्थ पुरोहित गंभीर रूप से घायल हो गया था । स्थानीय प्रशासन द्वारा बारिश के समय जर्जर व पुरानी इमारतों का सर्वे नहीं कराने से इस तरह गंभीर हादसे होते हैं । ज्ञातव्य है कि नगर की बड़ी बस्ती में ही वृक्ष व छज्जा बंदरों के गिरने से एक महिला व पुरुष की मृत्यु हो चुकी हैं ।
Comments are closed.