Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

अंतर्राष्ट्रीय वीरांगना सम्मान समारोह में 80 से ज्यादा महिलाएं सम्मानित….

29

- sponsored -

 

*अंतर्राष्ट्रीय वीरांगना सम्मान समारोह में 80 से ज्यादा महिलाएं सम्मानित*,
*अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन ने किया आयोजन*

 बिहार न्यूज़ लाईव सिवान डेस्क: पटना : अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन के द्धारा 8वां अंतर्राष्ट्रीय वीरांगना सम्मान समारोह 2024 का आयोजन रविवार को पटना के फ्रेजर रोड स्थित अलीना रिसॉर्ट संपन्न हुआ l समारोह में विशिष्ट उपलब्धियों वाली कई गणमान्य हस्तियों के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली बेटियों को भी सम्मानित कर उनका मान बढ़ाया गया l
अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना संगठन के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक डा एम एस सिंह मानस की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा से एमएलसी निवेदिता सिंह शामिल हुईl उद्घाटनकर्ता के रुप में नेपाल राष्ट्रीय मधेशी आयोग की सदस्य आभा सेतु सिंह और जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में बिहार पुलिस एसोसियेशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, प्रख्यात मनोवैज्ञानिक डा विंदा सिंह और पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी की अर्थशास्त्र विभाग हेड प्रो प्रीति कश्यप मौजूद रहीं l
दीप प्रज्वलन के उपरांत शहीद हुए सैनिकों को श्रृद्धांजलि अर्पित कर आयोजन का शुभारंभ हुआ l आयोजन में मुख्यत: बेटियों को स्वावलंबी बनाओ मिशन और नारी सशक्तिकरण विषय पर फोकस किया गया l इस मौके पर मुख्य अतिथि और भाजपा की एमएलसी निवेदिता सिंह ने कहा की अंतर्राष्ट्रीय वीरांगना फाउंडेशन के द्धारा आज के बदलते परिवेश में “बेटियों को स्वावलंबी बनाओ मिशन” को प्रचारित और प्रसारित करने की बहुत ही अच्छी पहल की जा रही है l आज बेटियां दुनियां के हर चुनौती भरे कार्यों को बेहतर ढंग से पुरा कर मिसाल बन रही हैं l उन्होंने संगठन के द्धारा किए का रहे, समाज, महिला जागृति और राष्ट्रीय विचारधारा से जुड़े संकल्पों और कार्यों को भी सराहा और हर संभव सहयोग देने की बात कही l उद्घाटनकर्ता और नेपाल से पधारी राष्ट्रीय मधेशी आयोग की सदस्य आभा सेतु सिंह ने नेपाल, भारत और अन्य देशों में महिलाओं की स्थिति, जागरूकता के प्रयासों और व्यवहारिक विवशताओं पर प्रकाश डाला l विशिष्ट अतिथि और बिहार पुलिस एसोसियेशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने अपने वक्तव्य में संगठन के द्धारा पिछले एक दशक से समाज, महिला सशक्तिकरण और जागरूकता के क्षेत्र में किए जाने जाने वाले कार्यों की सराहना की l विशिष्ट अतिथि और मनोवैज्ञानिक डा विंदा सिंह ने समाज में और खासकर बच्चों महिलाओं में बढ़ रहे डिप्रेशन और उनसे मुक्ति पर प्रकाश डालते हुए संगठन के कार्यों की सराहना की और देश के कोने कोने में ऐसे आयोजन करने के लिए संगठन को धन्यवाद दियाl विशिष्ट अतिथि प्रो प्रीति कश्यप ने कहा की यह यह संगठन देश में क्षत्रानियो को आगे बढ़ाने में एक सशक्त मंच प्रदान करता है, हमे गर्व है की हम इस संगठन के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में सहयोग कर पाएंगे l समारोह में अगले तीन सालों के लिए संगठन के द्धारा सर्वसम्मति से कुल तेरह प्रस्तावों को भी पारित किया गया l स्वागत भाषण कटिहार की पूनम प्रभात, संचालन डा श्वेता सिंह और धन्यवाद ज्ञापन विनिता सिंह ने किया l
*निवेदिता सिंह और मृत्युंजय सिंह राष्ट्रीय संरक्षक, प्रो प्रीति कश्यप वीरांगना की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, वाणी सिंह बिहार प्रदेश वीरांगना की अध्यक्ष और सुमन सिंह प्रदेश महासचिव चुनी गई*
*डा विंदा सिंह होंगी मुख्य संरक्षक:*
आयोजन में अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन की अगले तीन वर्षों के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव भी किया गया l समारोह में बिहार प्रदेश वीरांगना के चुनाव को लेकर पूर्व में मनोनित निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता सिंह ने मंच से चार पदाधिकारियों के सर्वसम्मति से निर्वाचित होने की घोषणा की l जबकि दो राष्ट्रीय संरक्षक को सीधे आमसभा से प्रस्तावित कर नियुक्त किया गया l
एमएलसी निवेदिता सिंह और मृत्युंजय सिंह संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक चुने गए l बिहार की ओर से प्रो डा प्रीति कश्यप जी को संगठन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुना गया है l वहीं डा विंदा सिंह बिहार प्रदेश वीरांगना की मुख्य संरक्षक होंगी l अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन पिछले दस वर्षों से बिहार में सक्रिय है l बेली रोड पटना की वाणी सिंह को बिहार प्रदेश वीरांगना का नया अध्यक्ष और पुनाईचक की सुमन सिंह को प्रदेश महासचिव चुना गया है l
पूरी कार्यकरिणी का विस्तार बाद में किया जाएगा l आयोजन में उपस्थित सभी लोगों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी l आयोजन में नेपाल विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारी के जेबी सिंह, पत्रकार अशोक सिंह और साई कोचिंग के निदेशक गुलशन राठौर को भी सम्मानित किया गया l

- Sponsored -

*निवेदिता सिंह, मृत्युंजय सिंह, आभा सेतु सिंह सहित कई को मिला सम्मान:*
आयोजन में बिहार पुलिस एसोसियेशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह को और संस्था के संस्थापक डा मानस सिंह को *महाराणा प्रताप शौर्य सम्मान 2024* से नवाजा गया l एमएलसी निवेदिता सिंह, नेपाल की आभा सेतु सिंह, डा विंदा सिंह, प्रो प्रीति कश्यप और सरोज सिंह को *रानी पद्मावती शौर्य सम्मान 2024* से सम्मानित किया गया l
आयोजन में अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन के द्धारा कुल छह मेधावी बेटियों को भी अतिथियों के कर कमलों द्वारा *वीरांगना प्रतिभा सम्मान 2024* से सम्मानित किया गया l इनमे मधु चंद्रवंशी, अनुजा सिंह, अग्निशिखा राजपूत, अंजनी सिंह, स्वीटी सिंह, और मानसी सिंह सहित छह बेटियों को वीरांगना प्रतिभा सम्मान 2024 से नवाजा गया l
आयोजन में उपस्थित 80 से ज्यादा महिलाओं को अलग अलग विशिष्ट वीरांगना के रुप में मंच से सम्मानित किया गया l आयोजन में मुख्य रुप से सर्वश्रीमती गीता सिंह, विभा सिंह, चंचल सिंह, मधुबाला भूषण, डा वंदना सिंह, डा शिवाली सिंह, डा संगीता सिंह, रितु रागिनी, संगीता सिंह, सिंपल सिंह, रीमा सिंह, सुनीता सिंह, विनीता सिंह, सहित सैंकड़ों वीरांगना उपस्थित थी l
आयोजन को सफल बनाने में बिहार प्रदेश वीरांगना की ओर से सर्वश्रीमती पूनम प्रभात, डा श्वेता सिंह, राजकुमारी सिंह, रूबी श्वेता राजपूत, मधु सिंह, प्रीति सिंह, किरण सिंह, रेणु सिंह, मंजू सिंह, मनीषा सिंह, संजू सिंह, अदीति सिंह, प्रीति सिंह, अन्नू सिंह, रीमा सिंह, पूजा सिंह, अनीता सिंह, नीलम सिंह, उर्मिला सिंह, सुनिता सिंह, प्रभा सिंह, पुष्पा सिंह, अंजली सिंह, अलका सिंह, मंजू सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

वही बेहतरीन ढंग से पूरे कार्यक्रम का संचालन करने के लिए डॉक्टर श्वेता सिंह को सर्वश्रेष्ठ उद्घोषिका सम्मान से सम्मानित किया गया।
*मधुबाला भूषण बनी पटना की क्षत्रिय वीरांगना सावन क्वीन 2024* पटना: आयोजन के दूसरे भाग में “सावन के रंग वीरांगनाओं के संग” का आयोजन किया गया

 

जिसमें क्षत्रिय वीरांगनाओं ने सावन के पारंपरिक अंदाज में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को संचालित किया l कई वीरांगनाओं के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच राजा बाजार की मधुबाला भूषण को क्षत्रिय वीरांगना सावन क्वीन 2024 चूना गया l प्रीति सिंह दूसरे और राजकुमारी सिंह तीसरे स्थान पर रही l
रैंप वॉक मे प्रीति सिंह प्रथम, मधु सिंह दूसरे और विनीता सिंह तीसरे स्थान पर रहीl

 

 

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More