मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र का अवैध शराब के विरूद्ध चलाये गये विशेष समकालीन अभियान के दौरान की गयी बड़ी कार्रवाई,अवैध शराब के विरूद्ध की जा रही है लगातार कार्रवाई ने शराब माफियाओं की तोड़ दी कमर

Rakesh Gupta

मोतिहारी: कान्तेश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा अवैध शराब के के कारोबार में संलिप्त शराब तस्करों की गिरफ्तारी / शराब बरामदगी एवं चिन्हित हॉट स्पॉट पर छापेमारी आसूचना संकलन करने हेतु दिनांक- 15.04.2023 से दिनांक 17.04.2023 तक तीन दिवसीय समकालीन अभियान का निर्धारन जिला स्तर पर किया गया था। इस अभियान के दौरान मोतिहारी पुलिस द्वारा दिनांक-15 / 16.04.2023 को निम्नांकित गिरफ्तारी / बरामदगी की गयी है |अब तक कि सबसे बड़ी करवाई करते हुए कुल गिरफ्तारी १२४,देशी शराब बरामद:-917.65 लीटर,विदेशी शराब बरामद:-10.465 लीटर जिसमे अर्द्ध निर्मित पास (अर्द्ध निर्मित शराब) विनष्ट- 1675 लीटर किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अबतक शराब के मामलों में कुल 1824 गिरफ्तारी करते हुए 47.635 लीटर शराब बरामद किया गया है तथा 300 वाहन जप्त किया गया है।

मोतिहारी पुलिस के द्वारा आमजनों से अपील किया गया है कि किसी भी विषाक्त पदार्थ का सेवन ना करें।

 

मोतिहारी पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध की जा रही है लगातार कार्रवाई ।

दिनांक- 14.04.2023 को सूचना प्राप्त हुआ कि मोतिहारी जिला अन्तर्गत हरसिद्धि, सुगौली, पहाड़पुर, तुरकौलिया एवं रघुनाथपुर थाना क्षेत्रों में कुछ व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गयी है। इस संदर्भ में स्थानीय नागरिकों द्वारा बताया जा रहा है कि इनलोगों की मृत्यु जहरीली शराब की सेवन करने के वजह से हुआ है। इसकी जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन द्वारा उक्त थाना क्षेत्र के प्रभावित क्षेत्रों में डोर-टू-डोर सर्वे एवं माईकिंग कराया गया है।

पुलिस उप महानिरीक्षक, चम्पारण क्षेत्र, बेतिया, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मोतिहारी द्वारा सभी अस्पतालों का भ्रमण कर इलाजरत व्यक्तियों की स्थिति का जायजा लिया गया। अबतक कुल 22 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है, जिसमें 06 व्यक्तियों का पोस्टमार्टम कराया गया है तथा अन्य प्रक्रियाधीन है। इसके अतिरिक्त कुल 15 व्यक्ति सदर अस्पताल मोतिहारी में इलाजरत है, जिनकी स्थिति सामान्य है तथा 14 व्यक्ति प्राईवेट अस्पताल में इलाजरत है, जिनमें से 04 व्यक्तियों की स्थिति गंभीर है। साथ ही सूचना प्राप्त होते ही श्री कान्तेश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा अवैध शराब एवं इस कारोबार में संलिप्त अपराधकर्मी कि गिरफ्तार हेतु लगातार छापेमारी कराया गया है। इस छापेमारी के क्रम में विगत 36 घंटे में मोतिहारी पुलिस द्वारा कुल 76 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें में से उक्त थाना क्षेत्र के प्रभावित क्षेत्रों में 25 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है तथा कुल 736.5 लीटर शराब एवं 66 लीटर स्प्रीट बरामद करते हुए 6110 लीटर पास (अर्धनिर्मित शराब) विनष्ट किया गया है।

हरसिद्धि प्रखंड के धवई गांव में किया गया डोर टू डोर सर्वे

पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी जिला अन्तर्गत हरसिद्धि तुरकौलिया, सुगौली पहाड़पुर एवं रघुनाथपुर थाना क्षेत्रों में कुछ व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो जाने एवं कुछ व्यक्तियों के गंभीर रूप से बीमार हो जाने की घटना को लेकर हरसिद्धि प्रखंड के धवई गाँव में पुलिस उप महानिरीक्षक, चम्पारण क्षेत्र, बेतिया, जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी की उपस्थिति में मेडिकल कैम्प के माध्यम से डोर टू डोर सर्वे करवाया जा रहा है। सर्वे के क्रम में पाया गया कि एक व्यक्ति की तबियत खराब थी। उन्हें समझा कर ईलाज के लिए लाया गया है।

Share This Article