सांसद के पहुंचने को लेकर राजनैतिक गलियारे में चर्चा जोरों पर
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: रसूलपुर।महाराज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एकमा प्रखंड प्रमुख अंजू देवी के गांव पहुंचे। कहा कि महाराजगंज लोक सभा क्षेत्र में किसी भी आपराधिक गतिविधि को जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।एक दिन पहले अपराधियों के हमले में घायल एकमा प्रखंड प्रमुख अंजू देवी के देवर शंभू सिंह का हाल चाल लेने पहुंचे सांसद सिग्रीवाल व गोरेयाकोठी के विधायक देवेसकांत सिंह रसूलपुर थाना के सरांव गांव पहुंचे।
सांसद सिग्रीवाल ने बिहार में बढ़ते अपराध की निंदा की और कहा कि सरकार अपराधियों पर लगाम नहीं लगायेगी तो जनता के साथ मिल वे सब लगाम लगायेंगे।सांसद ने अपराधियों पर अंकुश के लिए पड़ोसी यूपी के योगी सरकार से सीख लेने की सलाह बिहार सरकार को दी।सांसद सिग्रीवाल और विधायक देवेसकान्त सिंह ने प्रमुख के परिजन पर हुए अपराधिक हमले की भर्त्सना करते जल्द से जल्द इसमें शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
मौके पर राष्ट्रीय एथलीट व सामाजसेवी विकास सिंह राठौर, सुबोध सिंह ,दीपक तिवारी, मोनू सिंह ,अविनाशचंद उपाध्याय ,अमित सिंह आदि थे।उधर सांसद के पहुंचने को लेकर राजनैतिक गलियारे में चर्चा जोरों पर है।मालूम हो कि प्रमुखपति बच्चा सिंह एकमा के पूर्व जदयू विधायक मनोरंजन सिंह धूमल के करीबी माने जाते रहे हैं।
———-
फोटोः रसूलपुर के सरांव गांव में एकमा प्रमुख के घर पहुंचे सांसद सिग्रीवाल और विधायक देवेसकांत
Comments are closed.