मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निदेशानुसार एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार आलोक गुप्ता के निर्देश एवं मार्गदर्शन में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने विधिक सेवा दिवस मनाया। एडीआर भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार संगीता कुमारी ने की।
इस अवसर पर रैली निकाला गया जिसे संबोधित करते हुए संगीता कुमारी ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस सर्वोच्च न्यायालय की ओर से समाज के गरीब और कमजोर वर्ग को सहायता समर्थन प्रदान करने के लिए आरंभ किया गया है।
मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का सदस्य संविधान के अनुच्छेद 23 में मानव दुर्व्यवहार या बेरोजगार का शिकार व्यक्ति, महिला, मानसिक रोगी या दिव्यांग व्यक्ति अनपेक्षित अभाव जैसे बहुविनाश, जातीय अत्याचार, बाढ़ सूखा भूकंप, ट्रांसजेंडर समुदाय से संबंधित व्यक्ति काराबंदी किशोर, एचआईवी से पीड़ित व्यक्ति मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त करने का अधिकार रखते हैं।
इस अवसर पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ पुरुषोत्तम झा डिप्टी चीफ राजकिशोर प्रसाद सहायक प्रशांत कुमार सिंहा, राकेश कुमार कार्यालय कर्मी संजय सिंहा संगीता कुमारी अमृताष कुमार, ज्योति कुमार पीएलवी मनोज कुमार शर्मा, निरंजन कुमार, मोहम्मद जिलानी राजदीप कुमार,संजय कुमार सिंह,मनोज कुमार ललित नारायण यादव आदि लोग मौजूद थे।
Comments are closed.