जेपी नड्डा 30 जुलाई को राजधानी जयपुर में चुनावी रणनीति तैयार करने हेतु नड्डा एक दिवसीय दौरे पर
जेपी नड्डा 30 जुलाई को राजधानी जयपुर में चुनावी रणनीति तैयार करने हेतु नड्डा एक दिवसीय दौरे पर
Bihar News Live /जयपुर से हरिप्रसाद शर्मा की रिपोर्ट: राजस्थान का यह चुनावी विधानसभा वर्ष है। इसको देखते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देरी नड्डा 30जुलाई को राजधानी जयपुर आ रहे हैं । विधानसभा चुनाव इसी साल होने को है । इसको लेकर भाजपा प्रदेश में लगातार सक्रिय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के दिग्गज नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर सभाएं कर रहे हैं। 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीकर में सभा की, साथ ही प्रदेशवासियों को नई सौगातें भी दीं हैं ।
अब 30 जुलाई को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर दौरे पर आ रहे हैं। नड्डा का ये दौरा चुनावी रणनीति के लेकर रहेगा। वे पूरे दिन प्रदेश कार्यालय में रहेंगे, पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं के साथ बैठक करेंगे। सूत्रों की मानें तो जेपी नड्डा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा भाजपा चुनाव प्रचार समिति और चुनाव प्रबंधन समिति को लेकर भी बड़ा फैसला कर सकते हैं। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री राजे को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार एक दिन के दौरे पर जयपुर आएंगे। वे सुबह 10 बजे पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे। इसके बाद पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर फीडबैक लेंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग सीटों की स्थिति को समझेंगे। साथ ही पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा कर दिशा-निर्देश भी देंगे।
Comments are closed.