एक्यूप्रेशर दर्द में कारगर है तथा इसका प्रयोग प्रधानमंत्री सहित देश के गणमान्य लोग कर रहे हैं
उक्त बताते प्रेशर काउंसिल के सचिव डॉ वंदना शर्मा ने कई प्रेस वार्ता में/ कुचायकोट संवाददाता दीपक कुमार दुबे की रिपोर्ट
बिहार न्यूज़ लाइव गोपालगंज डेस्क: राष्ट्रीय एकयुप्रेशर पखवारा बिहार एकयुप्रेशर योग कालेज एवं एकयुप्रेशर काउंसिल द्बारा 11 म ई से 25 मई तक परे भारत में मनाया जा रहा है जिस क्रम में पुष्पा रानी बरनवाल के आयोजकत्व में रामवृक्ष धाम नेचुआ जलालपुर गोपालगंज में निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आज लगाया गया।
पुष्पा रानी बरनवाल आयोजक ने बताया कि प्रत्येक बर्ष यह एकयुप्रेशर पखवारा पूरे भारत में चलाया जाता है तथा आयोजक को प्रशस्ति पत्र मेमेंटो एकयुप्रेशर जनक डा0 चंद्रमा प्रसाद गुप्त के अवतरण दिवस 26 म ई 23 को एकयुप्रेशर डे के रूप में मनाते हुए राष्ट्रीय एकयुप्रेशर सम्मेलन में दिया जाएगा।