अररिया: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस- पेट में पल रहे कृमि का बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास पर पड़ता है दूरगामी प्रभाव :जिलाधिकारी
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस-
पेट में पल रहे कृमि का बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास पर पड़ता है दूरगामी प्रभाव :जिलाधिकारी
स्कूली बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाकर डीएम ने की अभियान की शुरुआत
जिलाधिकारी ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए, दवा सेवन के महत्व से कराया अवगत
वरीय संवाददाता अंकित सिंह।
बिहार न्यूज़ लाइव/ अररिया डेस्क: । राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर गुरुवार को 01 से 19 साल तक के बच्चों को कृमि नाशक दवा का सेवन कराने के उद्देश्य से जिले में विशेष अभियान का संचालन किया गया। अररिया आरएस स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में जिलाधिकारी इनायत खान ने अभियान का विधिवत उद्घाटन किया। स्कूली बच्चों ने स्वागत गान व शास्त्रीय संगीत पेश कर कार्यक्रम में जिलाधिकारी सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया।
कृमि से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है प्रभावित
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने दर्जनों स्कूली बच्चों को अपने हाथों से दवा खिलाई। उन्होंने स्कूली बच्चों को कृमि नाशक दवा सेवन के महत्व से भी अवगत कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि पेट में पल रहे कृमि का बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास पर दूरगामी प्रभाव पड़ता है। इससे उनका सर्वांगीण विकास प्रभावित होता है। इसलिये नियमित समयांतराल पर कृमि नाशक दवा का सेवन जरूरी है। स्कूली बच्चों को खुद दवा का सेवन करते हुए संपर्क के अन्य बच्चों को भी दवा सेवन के लिये प्रेरित करने की बात जिलाधिकारी ने कही।
सकारात्मक नजरिया रखकर कर करें लक्ष्य प्राप्ति का प्रयास
स्कूली बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति के साथ अभी से वे अपने निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति का प्रयास करें। दृढ निश्चय करें कि हमें मजबूत बनना है मजबूर नहीं। पढ़ाई के साथ, खेल, संगीत सहित अन्य अपनी रूचि के विषयों पर अपना ध्यान लगायें। ताकि ऊंचा से ऊंचा मुकाम हासिल किया जा सके। अपने लक्ष्य के प्रति संकल्पित रहें। नकारात्मक विचारों से खुद को दूर रखते हुए जीवन के तमाम पहलुओं को लेकर सकारात्मक नजरिया विकसित करने के लिये उन्होंने स्कूली छात्रों को प्रेरित व प्रोत्साहित किया।
जिले के 17. 23 लाख बच्चों को दवा सेवन कराने का लक्ष्य
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सह अभियान के नोडल पदाधिकारी डॉ मोईज ने बताया कि अभियान के क्रम में जिले के 01 से 19 साल तक के 17 लाख 23 हजार बच्चों को कृमि नाशक दवा सेवन कराने का लक्ष्य निर्धारित है। अभियान में छूटे बच्चों को दवा सेवन कराने के लिये आगामी 20 मार्च को मॉपअप राउंड संचालित किया जायेगा।
कृमि संक्रमण से बचाव के लिये उन्होंने हाथों की सफाई व व्यक्तिगत स्वच्छता को महत्वपूर्ण बताया। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य नगेंद्र कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिये विद्यालय के चयन के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के कला शिक्षक राजेश कुमार ने किया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह, डीईओ राजकुमार, डीपीओ आईसीडीएस रंजना सिंह, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ शुभान अली, डीपीएम संतोष कुमार, डीएमएनई पंकज कुमार, डीसीएम सौरव कुमार, अररिया पीएचसी प्रभारी डॉ जावेद, बीएचएम मो खतीब सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी व जवाहर नवोदय विद्यालय के तमाम शिक्षक व बड़ी संख्या में स्कूली छात्र मौजूद थे।
Comments are closed.