मुंगेर: राष्ट्रीय लोक अदालत : दो पक्षों की सहमति से होंगे विभिन्न मामलों का निष्पाद,12 खंडो का हुआ गठन
बिहार न्यूज़ लाइव /निरंजन कुमार की रिपोर्ट मुंगेर डेस्क: अपराधी सामान्य वाद, बैंक लोन वसूली वाद, मोटर दुर्घटना न्यायाधिकरण वाद, श्रम वाद, बिजली एवं पानी बिल से संबंधित विवाद वैवाहिक विवाद, भू अधिग्रहण वाद सेवा वेतन, भत्ता एवं सेवानिवृत्त लाभ से संबंधित मामलों , राजस्व के मामले दीवानी वाद किराया सुखाधिकारी वाद का सुलह समझौते के आधार पर निपटारा किया जाएगा इसके लिए शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा उक्त जानकारी गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज प्रबाला दत्ता ने दिया.
सचिव राजीव नयन ने जानकारी दिया कि व्यवहार न्यायालय दक्षिणी द्वार के सामने एडीआर भवन में लोक अदालत का आयोजन होगा l प्रथम बेंच में एडीजे सेकंड सुनील दत्ता पांडे रहेंगे जिसमें दावा एवं बीमा वाद, ट्रैफिक चालान, मोटरयान वाद राजस्व वाद तथा स्वयं एवं सभी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय से संबंधित सुलहनिय आपराधिक वाद का निपटारा दो पक्षों की आपसी सहमति से होगा. वही, बेंच संख्या दूसरा में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश षष्ठ प्रशांत कुमार अपर मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी चतुर्थ से संबंधित सुलहनिय अपराधिक एवं दीवानी वाद प्रभारी न्यायालय के प्रभाव वाले न्यायालय से संबंधित वाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया तथा एसीजेएम चतुर्थ एवं उनके प्रभारी न्यायालय के वन, माप तोल श्रम एवं विद्युत संबंधित वादों का सुनवाई करेंगे. बेंच संख्या तीसरा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सप्तम बिपिन बिहारी राय के न्यायालय में परिवार एवं वैवाहिक वाद एवं सभी विवाद की सुनवाई होगी.
बेंच संख्या 4 में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रबाला दत्ता स्वयं एवं प्रभारी न्यायालय के सुलहनिय आपराधिक एवं दीवानी वाद प्रभारी न्यायालय के प्रभाव वाले न्यायालय से संबंधित वाद स्वयं एवं प्रभारी न्यायालय के वाद माप- तोल श्रम एवं विद्युत से संबंधित विवादों की सुनवाई करेंगे. वही, बेंच संख्या 5 अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम खुशबू श्रीवास्तव स्वयं एवं प्रभारी न्यायालय के सुलहनिय, आपराधिक एवं बीमा के वाद प्रभारी न्यायालय के प्रभार वाले न्यायालय से संबंधित वाद स्वयं एवं प्रभारी न्यायालय के वन, माप तोल श्रम एवं विद्युत संबंधी वादों का निपटारा दो पक्षों की आपसी सहमति से करेंगे .बेंच संख्या 6 मुंसिफ प्रथम लाल बिहारी पासवान न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी पल्लवी तथा उनके प्रभारी न्यायालय के प्रभार वाले न्यायालय से संबंधित वाद इलाहाबाद यूको बैंक एवं बैंक ऑफ इंडिया से संबंधित मामला एवं स्वयं प्रभार न्यायालय के वाद माप तौल श्रम एवं विद्युत संबंधित विवादों का निपटारा करेंगे.
बेंच संख्या 7 में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी विमलेश कुमार एवं प्रभारी न्यायालय के सुलहनिय आपराधिक वाद एवं दीवानी वाद प्रभारी न्यायालय के प्रभार वाले न्यायालय से संबंधित वाद बिहार ग्रामीण बैंक स्वयं एवं प्रभार न्यायालय के वन , माप तोल श्रम एवं विद्युत संबंधित वादों का निपटारा करेंगे.बेंच संख्या 8 में मुंसिफ द्वितीय भोला सिंह न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शिखा कुमारी एवं उनके प्रभारी न्यायालय के सुलहनिय अपराधिक वाद एवं दीवानी वाद प्रभारी न्यायालय के प्रभारप वाले न्यायालय से संबंधित वाद अन्य बैंक जो किसी पीठ में ना हो स्वयं एवं प्रभारी न्यायालय के श्रम एवं विद्युत संबंधित वादों का निपटारा करेंगे.
वही ,बेंच संख्या 9 में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अनूप कुमार बेंच संख्या 10 में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ब्रज किशोर चौधरी बेंच संख्या 11 में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सोनम कुमारी एवं बेंच संख्या 12 में न्यायिक दंडाधिकारी मोनिका मेहता विभिन्न मामलों का निष्पादन दो पक्षों की आपसी सहमति से करेंगे .
Comments are closed.