समस्तीपुर: खानपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चक्का स्कूल के समीप एक मोटर साइकिल पर सवार तीन अपराधियो ने स्वर्णकार को पिस्टल का भय दिखाकर लुटा मोटर साइकिल व डिक्की में रखे जेवर व नगद रुपया….
खानपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चक्का स्कूल के समीप एक मोटर साइकिल पर सवार तीन अपराधियो ने स्वर्णकार को पिस्टल का भय दिखाकर लुटा मोटर साइकिल व डिक्की में रखे जेवर व नगद रुपया।
पीड़ित स्वर्णकार ने थाना में लिखित आवेदन दे कर कराया तीन अपराधियो के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज।
बिहार न्यूज़ लाइव / अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चक्का स्कूल के समीप समय करीब 10 बजे के लगभग एक मोटर साइकिल पर सवार तीन अपराधियो ने पिस्टल का भय दिखाकर सिरोपट्टी निवासी पप्पू कुमार साह को मोटर साइकिल रोक कर मोटर साइकिल व मोटर साइकिल के डिक्की में रखे जेवर व नगद रुपया लूट कर एंव स्वर्णकार पप्पू कुमार साह को भी अपराधियो ने मोटर साइकिल पर बैठाकर गाली गलौज एंव गोली मार देने की बात कहते हुये मधुटोल टारा गाँव की ओर ले जा रहा था।में किसी तरह जान बचाने के लिये मोटर साइकिल पर से कूद कर मधुटोल गाँव की हल्ला करते हुये भागे तभी मेरा जान बचा।तभी में लूट की घटना की सारी जानकारी मधुटोल के ग्रामीणों को देते हुये में अपने परिवार वालो को लूट की घटना की जानकारी दिया।
लूट की घटना की जानकारी मिलते ही सिरोपट्टी गाँव से बहुत से लोग घटना स्थल पर पहुच कर चक्का गाँव के अगल बगल के लोगो के साथ पीड़ित स्वर्णकार पप्पू कुमार साह को लेकर खानपुर थाना पहुचे।तथा लूट ने की घटना की सारी बात बताते हुये खानपुर थानाध्ययक्ष को एक लिखित आवेदन दे कर तीन अपराधीयो के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कराया है।जिसमें (1)गब्बर राय पिता-विजय राय-ग्राम-चक्का (2) बैजू प्रसाद पिता-स्वर्गीय रामशीष महतो-ग्राम-मिल्की (3) अमरेश प्रसाद पिता-बैजनाथ महतो-ग्राम-मिल्की तीनो अपराधी थाना खानपुर का नाम आवेदन में शामिल है।
वही लूट की घटना के बारे में पूछने पर थानाध्ययक्ष विपिन कुमार ने बताया कि स्वर्णकार पप्पू कुमार साह ने लूट की घटना की जानकारी देते हुये एक लिखित आवेदन दिया है।में लूट की घटना स्थल पर गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी को भेजे है।घटना की जाँच पड़ताल के बाद पीड़ित के द्वारा दिये गये आवेदन में तीनों अपराधियो के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जाएगी।
Comments are closed.