अजमेर: नई शिक्षा नीति विद्यार्थी केन्द्रित, प्राचीन भारतीय संस्कृति के साथ आधुनिकता का समावेश – मिश्र
नई शिक्षा नीति विद्यार्थी केन्द्रित, प्राचीन भारतीय संस्कृति के साथ आधुनिकता का समावेश – मिश्र
*हम सब मिल कर अजमेर में शिक्षा का गौरव पुनः वापस लाएंगे : जल संसाधन -रावत
बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा)महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय का एकादश दीक्षांत समारोह शनिवार को राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र की अध्यक्षता और विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्री श्री प्रेम चंद बैरवा, जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत के आतिथ्य में संपन्न हुआ। समारोह में बड़ी संख्या में शोधार्थियों को विद्या वाचस्पति एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल प्रदान किए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र ने कहा कि दीक्षांत विद्यार्थियों के लिए नव जीवन में प्रवेश का उत्सव है। यह वह अवसर है जब विद्यार्थी अर्जित शिक्षा का उपयोग राष्ट्र और समाज के विकास में करने के लिए तैयार होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की सार्थकता इसमें नहीं है कि उससे हम कोई पद, नौकरी या अन्य किसी तरह की भौतिक सफलता प्राप्त कर लें। शिक्षा की सार्थकता इसमें है कि हम रूढ़ियों से मुक्त होने की ओर अग्रसर हों। उन्होंने कहा कि भविष्य की आवश्यकताओं के संदर्भ में विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शोध का देश का उत्कृष्ट केन्द्र बनें। यहां ऎसे पाठ्यक्रमत तैयार हों जिससे युवाओं के लिए भविष्योन्मुख अधिकाधिक मार्ग प्रशस्त हो सकें। युवा रोजगार पाने की बजाय देने के लिए तैयार हो सकें।
_*लौटाएंगे शिक्षा नगरी का गौरव-रावत
जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि विश्वविद्यालय व्यक्ति एवं व्यक्तित्व निर्माण का एक महत्वपूर्ण केन्द्र है। वे स्वयं भी महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से ही अजमेर शिक्षा नगरी के रूप में विख्यात रहा है। बाद के समय में अजमेर का यह वैभव कहीं खो गया। अब हम जब मिल कर अजमेर का पुराना शैक्षिक गौरव पुनः लौटाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अपने सभी गुरूजनों को भी प्रणाम किया।
इससे पूर्व सभी अतिथियों ने विश्वविद्यालय में संविधान पार्क का शुभारंभ किया। कुलपति अनिल कुमार शुक्ला ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विधायक श्री वीरेन्द्र कानावत, श्री अजय सिंह, संभागीय आयुक्त श्री महेश चन्द्र शर्मा, आईजी पुलिस लता मनोज कुमार, जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित, पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Comments are closed.