अब कोसी और सीमांचल मे बाढ़ से मिलेगी मुक्ति, हाई डैम और नया कोसी बेरैज निर्माण को लेकर भारत सरकार ने दी मंजूरी।
:वर्ष 2027 मे बनेगा हाई डैम और बीरपुर मे नया कोसी बैरैज।
रंजीत कुमार/मधेपुरा
अब कोसी और सीमांचल के लोगों को मिलेगी बाढ़ जैसे त्रासदी से मुक्ति, भारत सरकार ने पत्र जारी कर हाई डैम और कोसी बैरेज निर्माण को लेकर दी मंजूरी। दरअसल पूर्णियाँ सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने क्षेत्र भर्मण के दौरान मधेपुरा मे दी बड़ी जानकारी, पूर्णियाँ सांसद श्री यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पप्पू यादव सडक से लेकर सदन तक वर्ष 1990 से लेकर अब तक कोसी और सीमांचल मे बाढ़ कि त्रासदी झेल रहे लोगों के लिए कोसी मे हाई डैम और बैरेज कि नविकारण हेतु लगातार सदन और सदन से बाहर सरकार पर दबाव बनाया लिहाजा जिसके बाद कैन्द्र सरकार ने कोसी मे हाई डैम और वीरपुर मे नया बैरेज निर्माण के दिशा मे मंजूरी दे दी है।
उन्होंने मिडिया और जनसमूह को सम्बोधित कर भारत सरकार से मिली मंजूरी पत्र दिखाते हुए कहा कि अब कोसी और सीमांचल के लोगों को बाढ़ जैसे त्रासदी से मुक्ति मिलेगी बाढ़ कि स्थाई निदान हेतु भारत सरकार ने हमें दो पत्र भेजा है एक पत्र कोसी मे हाई डैम और दूसरा वीरपुर मे नया कोसी बरैज निर्माण के दिशा मे अग्रतार कार्रवाई की जा रही है ।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 मे डीपीआर बनकर तैयार होगा और वर्ष 2027 मे कोसी मे हाई डैम तथा वीरपुर मे नया बैरेज बनकर तैयार होगा। साथ हीं पूर्णियाँ सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने बताया कि अब आने वाले पीढ़ियों को बाढ़ से जरूर मुक्ति मिलेगी एक नया कोसी और सीमांचल का निर्माण भी होगा।
Comments are closed.