बिहार न्यूज़ लाइव / भागलपुर डेस्क अकबरनगर: गुरुवार को जिला में आयोजित अनुश्रवण समिति की बैठक में नगर पंचायत अकबरनगर की अध्यक्ष ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत करा कर सांसद विधायक एवं जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा समस्या समाधान करने की मांग किया है।
क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं में मांग रखते हुए उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक को पदस्थापित करने एवं जर्जर भवन के मरम्मत कराने की मांग, क्षेत्र में विभिन्न सरकारी जगहों से अतिक्रमण हटाकर नप कार्यालय, स्वास्थ्य केंद्र, वृद्धा आश्रम, अशोक सम्राट भवन, सामुदायिक भवन तथा पार्क की व्यवस्था, पीएचडी विभाग से नल जल योजना को हस्तांतरित कराकर नगर पंचायत को देने, गरीब परिवार के राशन कार्ड में सुधार एव नया राशन कार्ड बनाने, नगर पंचायत अंतर्गत हाट बाजार को नगर पंचायत को हस्तांतरित करने की माँग, नगर पंचायत अकबरनगर से बेलथू शाहकुंड तक जाने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के बनाने की मांग, नगर पंचायत अकबरनगर के वार्ड एक के अंतर्गत गांव गंगापुर को फोर लाइन सड़क से जोड़कर रिंग बांध बनाने की मांग,आंगनबाड़ी भवन निर्माण, आजाद क्रीड़ा मैदान में स्टेडियम का निर्माण सहित नगर पंचायत में चार स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग अनुश्रवण समिति के बैठक में रखकर सांसद बांका, स्थानीय विधायक एवं जिला अधिकारी भागलपुर को ज्ञापन सौंपा किया है।
नप अध्यक्ष किरण देवी ने बताया कि नगर पंचायत के क्षेत्र में विकास के लिए प्राथमिकता के तौर पर अभी जो जो चीजें ज्यादा जरूरत है। इसको लेकर अनुश्रवण समिति की बैठक में मांग को रख ज्ञापन सौंपा गया है।
Comments are closed.