बिहार न्यूज़ लाइव / बिहारशरीफ 5जून-।नालंदा के प्रभारी जिलाधिकारी -सह- उपविकास आयुक्त वैभव श्रीवास्तव ने आज सोमवार को मलमास मेला के आयोजन को लेकर की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं से संबंधित सभी स्थलों का राजगीर में स्थल निरीक्षण किया। मलमास मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं के आवासन लिए टेंट सिटी एवं यात्री शेड से संबंधित सभी निर्धारित स्थलों का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही पार्किंग स्थल, ट्रैफिक
आउटपोस्ट, नियंत्रण कक्ष, मेडिकल कैम्प, पेयजल , शौचालय , सीसीटीवी आदि के निर्माण/अधिष्ठापन को लेकर विभिन्न उपयुक्त स्थलों का भी उनके द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। स्थल निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने इन सभी कार्यों के क्रियान्वयन के लिए प्राधिकृत किये गए पदधिकारियों के साथ बैठक किया तथा पूर्व तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा निदेश दिया।
साथ हीं मेला के आयोजन के अवसर पर की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नगर परिषद राजगीर द्वारा निविदा निकाली गई है। निविदा के निष्पादन के उपरांत विभिन्न कार्यों के लिए चयनित एजेंसी के माध्यम से कार्यों को कराया जाएगा। सभी पदधिकारियों को अपने दायित्वों का समयबद्ध ढंग से निर्वहन सुनिश्चित करने का स्पष्ट निदेश दिया है।
बिहारन्युज नालंदा/प्रमोद
Comments are closed.